ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की राशन दुकान संचालिका को हटाने की मांग, गड़बड़ी का लगाया आरोप - रायगढ़ में राशन वितरण में गड़बड़ी

रायगढ़ के झरियापाली गांव के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन का गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि, हिग्राहियों के विरोध करने पर संचालिका उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देती है.

villagers protest
प्रदर्शन करती महिलाएं
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:49 PM IST

रायगढ़: ग्राम पंचायत झरियापाली के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

राशन दुकान संचालिका को हटाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक रेहाना खान हितग्राहियों को कम राशन देकर कार्ड में ज्यादा दिखाती है और बाकी के राशन को वो ब्लैक में बाजार में बेच देती है. जब हितग्राही उनसे कम राशन देने की बात पर सवाल पूछते हैं, तो वो उनके साथ बदसलूकी करती है.

पढ़ें: राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला, ग्रामीणों ने लगाया दुकान संचालक पर आरोप

जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि कई बार संचालक का भाई हितग्राहियों से मारपीट करने पर भी उतारू हो जाता है साथ ही जान से मारने की धमकी देता है. ग्रामीण जब थाने में इसकी शिकायत करने की बात कहते थे तो संचालिका उन्हें झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देने लगती थी.

ग्रामीणों में आक्रोश

हितग्राहियों ने कई बार इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी, एसडीएम और रायगढ़ कलेक्टर से की है, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है.

दुकान संचालिक पर कार्रवाई की मांग

गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हितग्राहियों ने प्रशासन से दूसरे महिला समूह को दुकान देने और रेहाना खान और उसके भाई रिजु खान पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आए दिन राशन दुकानों में अनियमितता की खबर आती रहती है. इससे पहले सरगुजा में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था जहां खाद्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सोसायटी संचालक गरीबों को मिलने वाले राशन पर डाका डाल रहा था. यहां चावल की हेरा-फेरी पकड़े जाने के बाद हितग्राहियों ने राशन दुकान का घेराव कर दिया. वहीं जांजगीर-चांपा के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा ब्लॉक के अंडा गांव के राशन दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने का मसला सामने आया था. यहां के ग्रामीणों ने जय मां समलाई स्व सहायता समूह पर कार्डधारी हितग्राहियों की अनुपस्थिति में चावल निकालकर गबन कर लेने का आरोप लगाया था.

रायगढ़: ग्राम पंचायत झरियापाली के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

राशन दुकान संचालिका को हटाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक रेहाना खान हितग्राहियों को कम राशन देकर कार्ड में ज्यादा दिखाती है और बाकी के राशन को वो ब्लैक में बाजार में बेच देती है. जब हितग्राही उनसे कम राशन देने की बात पर सवाल पूछते हैं, तो वो उनके साथ बदसलूकी करती है.

पढ़ें: राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला, ग्रामीणों ने लगाया दुकान संचालक पर आरोप

जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि कई बार संचालक का भाई हितग्राहियों से मारपीट करने पर भी उतारू हो जाता है साथ ही जान से मारने की धमकी देता है. ग्रामीण जब थाने में इसकी शिकायत करने की बात कहते थे तो संचालिका उन्हें झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देने लगती थी.

ग्रामीणों में आक्रोश

हितग्राहियों ने कई बार इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी, एसडीएम और रायगढ़ कलेक्टर से की है, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है.

दुकान संचालिक पर कार्रवाई की मांग

गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हितग्राहियों ने प्रशासन से दूसरे महिला समूह को दुकान देने और रेहाना खान और उसके भाई रिजु खान पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आए दिन राशन दुकानों में अनियमितता की खबर आती रहती है. इससे पहले सरगुजा में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था जहां खाद्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सोसायटी संचालक गरीबों को मिलने वाले राशन पर डाका डाल रहा था. यहां चावल की हेरा-फेरी पकड़े जाने के बाद हितग्राहियों ने राशन दुकान का घेराव कर दिया. वहीं जांजगीर-चांपा के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा ब्लॉक के अंडा गांव के राशन दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने का मसला सामने आया था. यहां के ग्रामीणों ने जय मां समलाई स्व सहायता समूह पर कार्डधारी हितग्राहियों की अनुपस्थिति में चावल निकालकर गबन कर लेने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.