ETV Bharat / state

रायगढ़: रेप में असफल होने पर किया युवती का मर्डर, ऐसे पहुंचे सलाखों के पीछे - रेप में असफल होने पर किया युवती का मर्डर

पुलिस ने पांच दिन बाद रायगढ़ के हैवानों को गिरफ्तार (Rape and murder accused arrested in Raigarh) किया है. आरोपियों ने चक्रधर नगर इलाके में एक युवती से घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की जब तीनों आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने पत्थर से युवती का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर (Accused of Chakradhar Nagar girl murder case arrested) दी.

Rape and murder accused arrested in Raigarh
रायगढ़ मर्डर कांड
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 12:48 AM IST

रायगढ़: रायगढ़ के चक्रधर नगर के स्वास्तिक विहार इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां 14 जून को एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी. दिनदहाड़े युवती के घर में घुसकर तीन आरोपियों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. लेकिन वह उसमे कामयाब नहीं हो पाए तो पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या कर (Raigarh crime news ) दी. पुलिस ने 5 दिन बाद रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Rape and murder accused arrested in Raigarh) है.

रायगढ़ मर्डर कांड

ये है पूरा घटनाक्रम: मृतिका अपनी मां के साथ स्वास्तिक विहार इलाके में रहती थी. उसकी मां ऑफिस में काम करती है. रोज की तरह वह अपनी मां को ऑफिस छोड़कर आई. लेकिन उसके घर के पास रहने वाला रामभरोसे चौहान युवती पर गंदी नजर रखता था. वह कई दिनों से युवती को हवस का शिकार बनाना चाहता था. घटना वाले दिन भी आरोपी रामभरोसे ने अपने दो अन्य साथियों गोपाल उर्फ नानू साहू और मित्रभानु उर्फ मोनू सोनवानी के साथ जमकर शराब पी. इसके बाद तीनों युवती के घर के पास गए. खिड़की से देखा तो युवती मोबाइल पर बातें कर रही थी. दरवाजा अंदर से नहीं बंद होने के चलते तीनों घर में घुस गए और काजल से जबरदस्ती करने लगे. युवती विरोध करने लगी और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर होता देख राम भरोसे बाहर गया. वहां से पत्थर लेकर आया और काजल का सिर कुचलकर हत्या कर दी. उसके बाद इन दरिंदों का मन नहीं भरा तो इन्होंने युवती के कपड़े उतारे और उसके मोबाइल से उसकी नंगी तस्वीरें ली. युवती की मां लगातार उसे कॉल कर रही थी. जब बेटी से बात नहीं हुई तो उसने पड़ोसी को भेजा जिसके बाद मर्डर का पता (Accused of Chakradhar Nagar girl murder case arrested) चला.

ये भी पढ़ें: रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल के जीमेल एकाउंट से चला पता: आरोपियों ने युवती का जो फोटो खीचा था. वह उसकी मां के मोबाइल पर भी चला गया. क्योंकि दोनों मां बेटी का मोबाइल एक ही जीमेल अकाउंट से लिंक था. दोनों के मोबाइल पर एक ही जीमेल एकाउंट है. इसलिए जब आरोपियों ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें ली तो वह उसकी मां के मोबाइल पर भी चला गया. उन तस्वीरों को देखने के बाद घटना स्थल पर पहले और बाद में अंतर दिखा. यहीं से पुलिस को पहला सबूत मिला. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी.

आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए: इसके बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवती के घर के पास रामभरोसे दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली. हर बार डॉग रूबी आरोपी रामभरोसे का पास जाकर रुक जाती थी. जिसके बाद पुलिस ने रामभरोसे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसके बाद आरोपी ने कबूला की उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवती की हत्या की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रायगढ़: रायगढ़ के चक्रधर नगर के स्वास्तिक विहार इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां 14 जून को एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी. दिनदहाड़े युवती के घर में घुसकर तीन आरोपियों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. लेकिन वह उसमे कामयाब नहीं हो पाए तो पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या कर (Raigarh crime news ) दी. पुलिस ने 5 दिन बाद रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Rape and murder accused arrested in Raigarh) है.

रायगढ़ मर्डर कांड

ये है पूरा घटनाक्रम: मृतिका अपनी मां के साथ स्वास्तिक विहार इलाके में रहती थी. उसकी मां ऑफिस में काम करती है. रोज की तरह वह अपनी मां को ऑफिस छोड़कर आई. लेकिन उसके घर के पास रहने वाला रामभरोसे चौहान युवती पर गंदी नजर रखता था. वह कई दिनों से युवती को हवस का शिकार बनाना चाहता था. घटना वाले दिन भी आरोपी रामभरोसे ने अपने दो अन्य साथियों गोपाल उर्फ नानू साहू और मित्रभानु उर्फ मोनू सोनवानी के साथ जमकर शराब पी. इसके बाद तीनों युवती के घर के पास गए. खिड़की से देखा तो युवती मोबाइल पर बातें कर रही थी. दरवाजा अंदर से नहीं बंद होने के चलते तीनों घर में घुस गए और काजल से जबरदस्ती करने लगे. युवती विरोध करने लगी और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर होता देख राम भरोसे बाहर गया. वहां से पत्थर लेकर आया और काजल का सिर कुचलकर हत्या कर दी. उसके बाद इन दरिंदों का मन नहीं भरा तो इन्होंने युवती के कपड़े उतारे और उसके मोबाइल से उसकी नंगी तस्वीरें ली. युवती की मां लगातार उसे कॉल कर रही थी. जब बेटी से बात नहीं हुई तो उसने पड़ोसी को भेजा जिसके बाद मर्डर का पता (Accused of Chakradhar Nagar girl murder case arrested) चला.

ये भी पढ़ें: रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल के जीमेल एकाउंट से चला पता: आरोपियों ने युवती का जो फोटो खीचा था. वह उसकी मां के मोबाइल पर भी चला गया. क्योंकि दोनों मां बेटी का मोबाइल एक ही जीमेल अकाउंट से लिंक था. दोनों के मोबाइल पर एक ही जीमेल एकाउंट है. इसलिए जब आरोपियों ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें ली तो वह उसकी मां के मोबाइल पर भी चला गया. उन तस्वीरों को देखने के बाद घटना स्थल पर पहले और बाद में अंतर दिखा. यहीं से पुलिस को पहला सबूत मिला. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी.

आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए: इसके बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवती के घर के पास रामभरोसे दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली. हर बार डॉग रूबी आरोपी रामभरोसे का पास जाकर रुक जाती थी. जिसके बाद पुलिस ने रामभरोसे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसके बाद आरोपी ने कबूला की उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवती की हत्या की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.