रायगढ़: विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) आज अपना 74वां स्थापना दिवस मना रहा है. रविवार को रायगढ़ के नटवर स्कूल में एनसीसी दिवस मनाया गया. एनसीसी के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया. एनसीसी के छात्रों को देश की सेवा और साफ सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया. इस दौरान नटवर स्कूल प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. NCC Day 2022
क्यों मनाया जाता है एनसीसी दिवस: NCC को नेशनल कैडेट कोर या राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना 16 अप्रैल 1948 में कुंजरु समिति ने की थी. एनसीसी दिवस (NCC Day 2022) हर साल नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है. यह एक त्रि-सेवा संगठन है. इसका आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है. पहला एनसीसी दिवस 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के निर्देशों के तहत मनाया गया था. उन्होंने एनसीसी दिवस मनाने का प्रावधान शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी
एनसीसी डे के उपलक्ष में निकाली रैली: रविवार को रायगढ़ में नटवर स्कूल से लगभग 700 बच्चों ने एनसीसी डे (74th NCC Day) के उपलक्ष में रैली निकाली. एकता और स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए यह रैली शहर के कई चौक चौराहों से होते हुए गुजरी. एनसीसी के बच्चों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया. इस दौरान नटवर स्कूल प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.