रायपुर: नगर निगम का बजट सत्र 27 मार्च को आयोजित किया गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद इसे रद्द किया गया. जिसके बाद मंगलवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने निगम के बजट को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि बजट के लिए प्रस्ताव को पारित करने अनुमोदन के लिए भेजा गया है. निगम बजट के संबंध में एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का बजट 1476 करोड़ 73 लाख 92 हजार का होगा. जिसमे इस बार भी बजट 67 लाख घाटे का बजट है.
योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि गोलबाजार में दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाया जायेगा. शनिवार और रविवार को महिलाओं के लिए आनंद मेला की तर्ज पर व्यवसाय दिया जाएगा. मिशन क्लीन खारुन, तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना में 50 हजार लोगों का काम इस बार हुआ. इस योजना को आगामी बजट में और लाया जाएगा. डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए फास्ट्रेक व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं के माध्यम से रायपुर की जनता तक सुविधा पहुंचाने नगर निगम कोशिश कर रहा है.
शहर में बढ़ेगी हरियाली
राजधानी रायपुर में अमृत मिशन के अंतर्गत कुल 09 स्थानों पर उद्यान विकास कार्य किया गया है. कुल लागत राशि 660.77 लाख रुपये से रायपुर शहर के बीच 9 जगहों में कुल 149389 वर्गमीटर को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा चुका है. पूरे शहर में 176 उद्यान हैं, जहाँ विभिन्न प्रजाति के वृक्षों हेतु पौधे रोपे जाएंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की सड़कों पर बने डिवाइडर्स में, जिनकी लंबाई लगभग 55 किलोमीटर है, पौधारोपण कर सड़क पर हरियाली की व्यवस्था की जाएगी.
राजधानी के कई वार्डों में सालों से नहीं है स्ट्रीट लाइट
मिशन क्लीन खारून
रायपुर शहर की प्रमुख नदी खारून में विभिन्न स्थानों पर कुल 16 नाले सम्मिलित हो रहे हैं. इन नालों के माध्यम से दूषित पानी नदी तक पहुंच रहा है. खारुन नदी के शुद्धिकरण के लिए अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 235.00 करोड़ की लागत से और आवास एवं पर्यावरण विभाग से 5.63 करोड़ रुपये की लागत से चार स्थानों पर एसटीपी निर्माण, 11.78 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का का काम चल रहा है. लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
गृहणियों के लिए आनंद मेला
महापौर ने बताया कि रायपुर में लोक संस्कृति और परंपरागत लोक व्यंजनों से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने महिला शक्ति योजना को वित्तीय वर्ष में शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण से उपजी विषम परिस्थितियों के कारण प्रस्तावित आनंद मेला के आयोजन को स्थगित किया गया था. इस साल महिला शक्ति योजना के अंतर्गत हर शनिवार और रविवार को रायपुर की गृहणियों के लिए आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा.