रायगढ़: रायगढ़ में बीते 24 जून को ट्रक ड्राइवर संतोष दुबे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल (Raigarh truck driver Santosh Dubey murder case ) है. आरोपियों ने धारदार हथियार से ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे थे. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, रायगढ़ में बीते 24 जून को चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलगा घाट के पास ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया था. झारखंड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, एक चाकू और मोबाइल जब्त की गई है.
आरोपियों ने ऐसे किया खुलासा: आरोपियों ने बताया कि नदीम अंसारी और सद्दाम दोनों रायगढ़ में रहकर ट्रक-ट्रेलर चलाया करते थे. अपने गांव के ही खुर्शीद आलम को रायगढ़ बुलाकर दोनों ने लूटपाट की योजना बनाई. दोनों ट्रक ड्राइवर ने अपने दोस्त खुर्शीद आलम को लूटपाट के लिए देसी कट्टा झारखंड से खरीद कर रायगढ़ लाने को कहा. 15 जून को खुर्शीद आलम रायगढ़ आया. तीनों ही रायगढ़ के गोरखा में मकान में रह रहे थे. 24 जून को तीनों आरोपी गोरखा से ऑटो में बैठ कर घटना को अंजाम देने के लिए निकले और रायगढ़ के पहाड़ मंदिर रोड में नो एंट्री वाली जगह पर सभी ट्रकों की रेकी की. तभी वहां ट्रेलर क्रमांक सीजी-13, एल-4422 गाड़ी खड़ा देखा. जिसका ड्राइवर अकेला और शराब के नशे में था, जो गाड़ी चालू नहीं कर पा रहा था. तीनों उसके पास पहुंचे और बोले लाओ हम गाड़ी स्टार्ट कर देते हैं. गाड़ी स्टार्ट कर तीनों आरोपी टीका भगोरा होते हुए तिल का घाट पहुंचे, जहां ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार दुबे की तीनों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में पति ने पहले मोबाइल चार्जर से पत्नी और बच्चों का गला दबाया फिर फांसी के फंदे पर झूल गया
अन्य लूट मामले का आरोपी भी गिरफ्तार: 30 जून की रात कोतवाली थाना क्षेत्र में लूटपाट की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटपाट के पीड़ित सावन कुमार चौहान ने कल रात करीब 11 बजे कोतवाली थाना एवं डायल 112 को सूचना दिया कि उसके मोटरसाइकिल को दो लुटेरे लेकर भाग गए हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.