रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले राजनीतिक दौरों की बाढ़ सी आ गई है.30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में बड़ी सभा करने वाले हैं.इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन में शिरकत करेंगे.मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कलेक्टर ने सम्मेलन के मद्देनजर ली अफसरों की बैठक : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भरोसे के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.जिसमें मंच, बैठक व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, ट्रैफिक और रूट प्लान, लॉ एण्ड आर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.आपको बता दें कि भरोसे के सम्मेलन में हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं के तहत सामग्री और प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी.इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के विभागों की प्रदर्शनी भी सभा स्थल में लगाई जाएगी.
दो महीनों में मल्लिकार्जुन खड़गे का चौथा दौरा : आपको बता दें कि रायगढ़ के कोड़तराई में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे का ये चौथा दौरा है.खड़गे ने 13 अगस्त को बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया था.जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ आई थी. वहीं 8 सितंबर को पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव के ठेकवा गांव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरोसे के सम्मेलन में हिस्सा लिया था.इसके बाद 28 सितंबर को बलौदाबाजार भाटापारा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के सह कृषक श्रमिक सम्मेलन में हिस्सा लिया.जहां पर किसान न्याय योजना और गौधन न्याय योजना की किस्त जारी की.