ETV Bharat / state

Raigarh News: केलो नदी के तेज बहाव में बही कार में मिला शव - Car washed away in Raigarh Kelo river

Raigarh News रायगढ़ केलो नदी में बही कार निकाल ली गई है. कार में एक आदमी का शव मिला है. डूबते कार से निकलकर तैर कर बाहर आने वाली औरत की तलाश की जा रही है.

Raigarh News
रायगढ़ केलो नदी में बही कार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:47 AM IST

रायगढ़: केलो नदी में बीती रात एक कार बह गई. कार के नदी में बहने का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने केलो नदी में रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक तो कुछ पता नहीं चला लेकिन सुबह गोताखोरों को कार मिली.

बहते कार से औरत ने नदी में लगाई छलांग: मंगलवार रात लगभग 8 बजे रायगढ़ के केलो नदी चक्रपथ के पास एक कार पानी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में कार के पीछे बैठी एक महिला कार से निकलकर पानी में तैरने के लिए कूदते हुए दिखी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस में दी. जानकारी के अनुसार उसमें दो लोग सवार थे. जिसमें एक महिला और कार चालक था.

Flash Flood In Sikkim : सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़, सेना के 23 जवान लापता
Rain Havoc In Balrampur: बलरामपुर में बारिश का कहर, छत्तीसगढ़ को झारखंड और यूपी से जोड़ने वाली सड़क बही

कार चालक की मौत: कार के नदी में बहने के बाद उसमें मौजूद महिला किसी तरह तैरते हुए किनारे पहुंच गई. लेकिन कार चालक उसी में फंसे रह गया. कार का नदी में बहने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक कार का पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह फिर से रेस्क्यू करने पर कार मिली. जिसमें बैठे आदमी की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान नटवरलाल अग्रवाल के रूप में हुई है. जो शहर के ही निवासी है. चक्रधर नगर के थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया कि गाड़ी में मिले शव की पहचान हो गई है. महिला के कार से बाहर निकलकर तैरने की बात सामने आ रही है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

रायगढ़: केलो नदी में बीती रात एक कार बह गई. कार के नदी में बहने का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने केलो नदी में रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक तो कुछ पता नहीं चला लेकिन सुबह गोताखोरों को कार मिली.

बहते कार से औरत ने नदी में लगाई छलांग: मंगलवार रात लगभग 8 बजे रायगढ़ के केलो नदी चक्रपथ के पास एक कार पानी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में कार के पीछे बैठी एक महिला कार से निकलकर पानी में तैरने के लिए कूदते हुए दिखी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस में दी. जानकारी के अनुसार उसमें दो लोग सवार थे. जिसमें एक महिला और कार चालक था.

Flash Flood In Sikkim : सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़, सेना के 23 जवान लापता
Rain Havoc In Balrampur: बलरामपुर में बारिश का कहर, छत्तीसगढ़ को झारखंड और यूपी से जोड़ने वाली सड़क बही

कार चालक की मौत: कार के नदी में बहने के बाद उसमें मौजूद महिला किसी तरह तैरते हुए किनारे पहुंच गई. लेकिन कार चालक उसी में फंसे रह गया. कार का नदी में बहने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक कार का पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह फिर से रेस्क्यू करने पर कार मिली. जिसमें बैठे आदमी की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान नटवरलाल अग्रवाल के रूप में हुई है. जो शहर के ही निवासी है. चक्रधर नगर के थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया कि गाड़ी में मिले शव की पहचान हो गई है. महिला के कार से बाहर निकलकर तैरने की बात सामने आ रही है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.