ETV Bharat / state

जिंदल कंपनी को 39 करोड़ का कर अदा करने का नोटिस, भुगतान न करने पर होगी संपत्ति की कुर्की - 39 करोड़ का कर

रायगढ़ नगर पालिक निगम ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी को कर अदा करने के लिए नोटिस जारी किया है. साथ ही कर नहीं पटाने की सूरत में संबंधित राशि की संपत्ती कुर्क करने के लिए भी नोटिस जारी किया है.

Raigarh municipality issued notice to Jindal company
जिंदल कंपनी को नोटिस
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:30 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 4:36 AM IST

रायगढ़: पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को रायगढ़ नगर पालिक निगम ने किसी भी तरह के कर भुगतान न करने पर 15 दिनों के अंदर कर भुगतान करने, अन्यथा उक्त राशि के कीमत की संपत्ति के कुर्की के लिए नोटिस जारी किया है. नगर पालिका कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से मंगलवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को 39 करोड़ 45 लाख 75 हजार 733 रुपए कर भुगतान के लिए नोटिस दिया है.

जिंदल कंपनी को नोटिस

नोटिस मिलने के बाद भी कर भुगतान नहीं किया जाता है तब संबंधित राशि की कीमत के संपत्ति की कुर्की लिए नगर निगम बाध्य रहेगी. नगर निगम ने 15 दिनों में कर भुगतान और नोटिस का जवाब देने के लिए कंपनी को समय दिया है.

श्रीचंद सुंदरानी पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

15 दिनों में मांगा जवाब

नोटिस में कहा गया है कि जिंदाल की ओर से नगर पालिक निगम के किसी भी कर का भुगतान नहीं किया जाता है. लगातार नोटिस देने के बाद भी जिंदल प्रशासन की तरफ से नोटिस का न तो जवाब दिया जाता है और न ही कर भुगतान करने के लिए कोई प्रयास किया जाता है.

Raigarh municipality issued notice to Jindal company
जिंदल कंपनी को नोटिस

कड़ाई के मूड में नगर पालिक निगम

अब रायगढ़ नगर पालिक निगम भी कड़ाई के मूड में नजर आ रहा है. नगर निगम अब 15 दिनों के बाद भी भुगतान न होने पर जिंदल की संपत्ति की कुर्की भी कर सकती है.

रायगढ़: पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को रायगढ़ नगर पालिक निगम ने किसी भी तरह के कर भुगतान न करने पर 15 दिनों के अंदर कर भुगतान करने, अन्यथा उक्त राशि के कीमत की संपत्ति के कुर्की के लिए नोटिस जारी किया है. नगर पालिका कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से मंगलवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को 39 करोड़ 45 लाख 75 हजार 733 रुपए कर भुगतान के लिए नोटिस दिया है.

जिंदल कंपनी को नोटिस

नोटिस मिलने के बाद भी कर भुगतान नहीं किया जाता है तब संबंधित राशि की कीमत के संपत्ति की कुर्की लिए नगर निगम बाध्य रहेगी. नगर निगम ने 15 दिनों में कर भुगतान और नोटिस का जवाब देने के लिए कंपनी को समय दिया है.

श्रीचंद सुंदरानी पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

15 दिनों में मांगा जवाब

नोटिस में कहा गया है कि जिंदाल की ओर से नगर पालिक निगम के किसी भी कर का भुगतान नहीं किया जाता है. लगातार नोटिस देने के बाद भी जिंदल प्रशासन की तरफ से नोटिस का न तो जवाब दिया जाता है और न ही कर भुगतान करने के लिए कोई प्रयास किया जाता है.

Raigarh municipality issued notice to Jindal company
जिंदल कंपनी को नोटिस

कड़ाई के मूड में नगर पालिक निगम

अब रायगढ़ नगर पालिक निगम भी कड़ाई के मूड में नजर आ रहा है. नगर निगम अब 15 दिनों के बाद भी भुगतान न होने पर जिंदल की संपत्ति की कुर्की भी कर सकती है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 4:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.