रायगढ़: पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को रायगढ़ नगर पालिक निगम ने किसी भी तरह के कर भुगतान न करने पर 15 दिनों के अंदर कर भुगतान करने, अन्यथा उक्त राशि के कीमत की संपत्ति के कुर्की के लिए नोटिस जारी किया है. नगर पालिका कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से मंगलवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को 39 करोड़ 45 लाख 75 हजार 733 रुपए कर भुगतान के लिए नोटिस दिया है.
नोटिस मिलने के बाद भी कर भुगतान नहीं किया जाता है तब संबंधित राशि की कीमत के संपत्ति की कुर्की लिए नगर निगम बाध्य रहेगी. नगर निगम ने 15 दिनों में कर भुगतान और नोटिस का जवाब देने के लिए कंपनी को समय दिया है.
श्रीचंद सुंदरानी पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
15 दिनों में मांगा जवाब
नोटिस में कहा गया है कि जिंदाल की ओर से नगर पालिक निगम के किसी भी कर का भुगतान नहीं किया जाता है. लगातार नोटिस देने के बाद भी जिंदल प्रशासन की तरफ से नोटिस का न तो जवाब दिया जाता है और न ही कर भुगतान करने के लिए कोई प्रयास किया जाता है.
कड़ाई के मूड में नगर पालिक निगम
अब रायगढ़ नगर पालिक निगम भी कड़ाई के मूड में नजर आ रहा है. नगर निगम अब 15 दिनों के बाद भी भुगतान न होने पर जिंदल की संपत्ति की कुर्की भी कर सकती है.