रायगढ़ : छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है. छत्तीसगढ़ जैन समाज की बेटी याशी ने बुधवार सुबह भारतीय समयानुसार 5.45 बजे एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया. रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य थीं. माउंट एवरेस्ट फतह करने का अभियान 1 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो 45 दिनों तक चला.
-
रायगढ पुलिस प्रशासन व समस्त महिला पुलिस अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद, खासकर हमारे संवेदनशील व सहृदयी SP सर का विशेष धन्यवाद व आभार😊🙏🇮🇳@bhupeshbaghel @umeshpatelcgpyc @smritiirani @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur https://t.co/TYQ7pmFyFb
— mountaineer_yaashi (@YaashiJain24) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रायगढ पुलिस प्रशासन व समस्त महिला पुलिस अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद, खासकर हमारे संवेदनशील व सहृदयी SP सर का विशेष धन्यवाद व आभार😊🙏🇮🇳@bhupeshbaghel @umeshpatelcgpyc @smritiirani @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur https://t.co/TYQ7pmFyFb
— mountaineer_yaashi (@YaashiJain24) March 29, 2023रायगढ पुलिस प्रशासन व समस्त महिला पुलिस अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद, खासकर हमारे संवेदनशील व सहृदयी SP सर का विशेष धन्यवाद व आभार😊🙏🇮🇳@bhupeshbaghel @umeshpatelcgpyc @smritiirani @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur https://t.co/TYQ7pmFyFb
— mountaineer_yaashi (@YaashiJain24) March 29, 2023
अभियान पर जाने से पहले सीएम भूपेश से की थी मुलाकात : अभियान पर जाने से पहले पर्वतारोही याशी जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने याशी को माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देकर विदा किया था. वहीं 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने याशी के माउंट एवरेस्ट फतह के बाद वहां फहराए जाने वाले हमारे राष्ट्रीय ध्वज और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ध्वज का विमोचन भी किया था.
- आर्टिस्ट शिवाकुमार ने बनाई द केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा की रंगोली
- रायगढ़ का कॉन्स्टेबल बना डिप्टी कलेक्टर
- किसान की बेटी ने लिखी नई इबारत, 12वीं में किया टॉप
जानिए कौन हैं याशी जैन : याशी जैन रायगढ़ की रहने वाली हैं. उनके पिता अखिलेश जैन पंजाब नेशनल बैंक में काम करते हैं. अब याशी जैन माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली छत्तीसगढ़ जैन समाज की पहली युवती बन गईं हैं. इससे पहले अफ्रीका और अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भी याशी जैन ध्वज लहरा चुकी हैं. याशी जैन ने 14 फरवरी 2023 को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ को 6961 मीटर चढ़ाई कर फतह किया. इसके बाद 2 अक्टूबर 2022 को माउंट किलिमंजारो (5896 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी. यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. बीटेक पास आउट याशी मई 2018 में उत्तराखंड के पहाड़ माउंट जोगिन की चढ़ाई कर चुकी हैं. जुलाई 2019 में वे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस फतह कर चुकी हैं.