रायगढ़: रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं. ट्रक ड्राइवर मुलायम का आरोप है कि करीब 5-6 लोगों ने त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक रूकवाया. उसके बाद मारपीट कर ट्रक में तोड़फोड़ किया है. इस घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ने थाना कोतरा रोड में जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ड्राइवर के साथ ट्रक को थाना के पास ले आई.
यह भी पढ़ें: मुंगेली धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ट्रक डाइवर मुलायम के मुताबिक उसके थाना पहुंचने के बाद मारपीट करने वाले युवक भी थाने के कैंपस के अंदर पहुंचे और उससे दोबारा मारपीट करना शुरू कर दिया. एक आरक्षक लालजीत राठिया के साथ भी मारपीट की गई है. आरक्षक की आंखों और चेहरे में सूजन आ गई है. इस घटना के बाद कोतवाली थाना में आरोपी सभी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक पुत्र रितिक नायक को थाने में बिठा लिया. लेकिन उसे रात में ही छोड़ दिया गया. घटना के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में आरक्षक और ड्राइवर की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरक्षक लालजीत राठिया और ट्रक ड्राइवर मुलायम यादव दोनों की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है.
15 अप्रैल की रात कोतरारोड में ट्रक ड्राइवर एवं आरक्षक के साथ मारपीट के मामले में थाना सिटी कोतवाली में आरोपी रितिक नायक एवं उनके साथियों पर अपराध क्रमांक 647, 648/2022 दर्ज किया गया था.घटना के बाद से फरार हुए आरोपीगण की पतासाजी में दबिश दे रही कोतवाली पुलिस आज मुखबिर सूचना पर मारपीट में संलिप्त रहे शुभम शर्मा पिता चिंतामणि शर्मा (23) बावली कुआं क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के अन्य आरोपियों की छानबीन में पुलिस टीम जुटी है.