रायगढ़: जिला अधिवक्ता संघ का दो वर्षीय चुनाव आज रायगढ़ में है. मतदान 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होना है. शाम 6:00 बजे से मतगणना चालू की जाएगी और रात लगभग 9:00 बजे तक परिणाम घोषित की जाएगी. अध्यक्ष पद में 3 अधिवक्ता, सचिव पद में दो, पुरुष उपाध्यक्ष पद में एक महिला उपाध्यक्ष पद में दो ने नामांकन दाखिल किया है. जिसे पुरुष उपाध्यक्ष पद में एक नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. सहसचिव में तीन, कार्यकारिणी 5 पद है, जिसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें 9 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव 2022: JCCJ ने नरेंद्र सोनी को बनाया उम्मीदवार
रायगढ़ कोर्ट परिसर में चुनाव:जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव रायगढ़ के कोर्ट परिसर में हो रहा है. इस चुनाव में 28 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. आज के चुनाव में कुल 587 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद में 3 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है. राजेंद्र कुमार पांडे, रमेश कुमार शर्मा, शारदा मुलिक हैं. वहीं पुरुष उपाध्यक्ष पद में नरेंद्र कुमार प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए है. पुरुष उपाध्यक्ष पद के लिए एक ही व्यक्ति ने नामांकन दाखिल किया था. महिला उपाध्यक्ष पद में कल्याणी शर्मा, राजश्री अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सचिव पद ने आशीष कुमार मिश्रा, शरद पांडे, विजय कुमार डनसेना है. सह सचिव पद में गोपी राम यादव, जानकी प्रसाद पटेल, मनोज कुमार श्रीवास अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सीएम भूपेश से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल: रायगढ़ अधिवक्ता और तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों के बीच विवाद होने के बाद कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अधिवक्ता बैठे हैं. इसी बीच रायगढ़ अधिवक्ता संघ का चुनाव आज हो रहा है. जिसमें नई कार्यकारिणी के बाद इनका आंदोलन में और गति आने की बात कही जा रही है. संजय कोका निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नई कार्यकारिणी गठन होने के बाद हमारे आंदोलन में और गति आएगी और 25 मार्च को रायपुर में महारैली का आयोजन किया गया है. रायपुर के कचहरी चौक से राज्यपाल भवन तक जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. उसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रतिनिधि मंडल मिलने जाएगा.