रायगढ़: रायगढ़ में लगातार चोरी हो रही है. रायगढ़ में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीते रात रायगढ़ के कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने दुकानों से माल साफ किया है. चोरी की घटना से व्यापारियों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि लगभग पांच से सात लाख की चोरी बीते रात हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुट गई.
रायगढ़ के कई दुकानों में एकसाथ हुई चोरी : दरअसल, बीते रात शहर के चार दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में खौफ है. यहां तक कि शहर के बीचो-बीच खालसा स्टील, आर एस ट्रेडिंग, रूपचंद किराना के साथ मित्तल ट्रेडर्स में शटर तोड़कर चोरी की गई. पुलिस दुकान संचालकों को बुलाकर कितने की चोरी हुई है, उसका जायजा ले रही है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट कांड को ऐसे किया फेल ?
रायगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इतना ही नहीं इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है. औद्योगिक नगरी होने के कारण रायगढ़ जिले में देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग काम करने आते हैं, जिनकी पुलिस के पास जानकारी तक नहीं है. स्थानीय मकान मालिक किराया तो दे देते हैं, लेकिन उनकी जानकारी पुलिस को नहीं देते हैं. जिससे कई घटनाओं में कुछ ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी बड़ी आसानी से मकान किराए पर लेकर घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं.