रायगढ़: धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लात को विलोपित करने के आदेश के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि 'ग्राम पंचायत में 552 परिवार रहते हैं. इसलिए अन्य छोटे गांव को शामिल करके इसको पूरा किया जाए, लेकिन पंचायत को विलोपित न करें.'
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत कोल माइंस से प्रभावित है. कोयला खदान बनने की वजह से आश्रित गांवों को विस्थापित कर दिया गया. इस वजह से गांव की संख्या कम पड़ गई और पंचायत को विलोपित किया जा रहा है.
'सुविधाएं नहीं मिल पाएगी'
वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है छाल ग्राम पंचायत में लात को शामिल होने से पंचायत बड़ी हो जाएगी और जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वह मिल नहीं पाएगी. जबकि ग्राम पंचायत को प्रभावित पंचायत के आधार पर मूलभूत सुविधाएं मिलनी है.
पढ़ें :रायगढ़: जिले में 120 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया, वसूली में पिछड़ रहा है विभाग
'आगामी पंचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार'
गांव वालों का कहना है कि अगर शासन अपना फैसला वापस नहीं लेती है, तो ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.