रायगढ़ : लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए सभी नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन नए सिरे से होने हैं, जिसे लेकर रायगढ़ नगर निगम ने बैठक शुरू कर दी है.
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शासन स्तर पर शुरू कर दी गई है. इसके तहत शासन में सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निकायों में वार्ड के परिसीमन नए सिरे से कराने के निर्देश दिए गए हैं. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि साल 2014 में नगर निगम द्वारा किए गए परिसीमन में भारी गड़बड़ी थी. इससे अधिकारी जमीनी स्तर पर जाकर सही रूप से परिसीमन करें.
वहीं निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि परिसीमन के आधार पर आपत्ति नहीं होने की स्थिति में मतगणना सूची तैयार की जाएगी, जबकि पूर्व पार्षद सुनील सवाई का आरोप है कि परिसीमन गलत तरीके से हुआ है, जिसमें अपने चहेते लोगों को अपने सुविधानुसार वार्ड में रखा गया है. पूर्व परिसीमन पर किसी प्रकार की आपत्ति न आने की आशंका को देखते हुए पूर्व परिसीमन के आधार पर मतगणना सूची तैयार करने की तैयारी की जा रही है.