रायगढ़: जिले के लैलूंगा विकासखंड की राजागांव ग्राम पंचायत के सराईमुड़ा गांव के मंदिर तालाब में गहरीकरण के दौरान सिक्के से भरी हंडी मिली. तालाब के गहरीकरण का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा था. मिट्टी खोदने के दौरान मजदूरों को सिक्के से भरी हंडी मिली, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचे और सिक्कों से भरी हंडी को जब्त कर लिया.
इस मामले में लैलूंगा एसडीएम अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राचीन सिक्के ज्यादा नहीं मिले हैं. कांसा और तांबा के एक-एक सिक्के मिले हैं. चांदी के 4 सिक्के मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. बचे हुए सभी सिक्के ज्यादातर चलन में चलने वाले हैं, जिसमें 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के शामिल हैं.
कोषालय में रखे गए सिक्के
एसडीएम ने बताया कि हंडी में भरे सिक्कों से कुल 574 रुपये मिले हैं. धन को कोषालय में संग्रहित करके रख लिया गया है, अगर कोई भी व्यक्ति इसे लेकर दावा आपत्ति करता है, तो वह कर सकता है.
पढ़ें- पेंड्रा में मनरेगा के काम के दौरान ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग, डैम की गुणवत्ता में भी कमी
बता दें कि दूसरे राज्यों से वापस प्रदेश लौटे मजदूरों के लिए सरकार ने मनरेगा कार्यों की शुरुआत की है. जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. रायगढ़ में भी इसे देखते हुए तालाब गहरीकरण का काम कराया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में मनरेगा के तहत काम जारी है, जिससे मजदूरों को मदद मिली है.