रायगढ़: सारंगढ़ क्षेत्र के गांव हसौदा और ग्राम बोइरडीह में बीते दिनों हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही दोनों चोरी की घटनाओं में शामिल 6 शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के समान बरामद किए हैं. जिसमें सोने चांदी के आभूषण , मोबाइल और मोटरसाइकिल शामिल है.
पढ़ें : BIRTHDAY SPECIAL: आडवाणी के हाथ से ही गया था वो पेपर, जिसमें लिखा था- छग नया राज्य बनेगा
इन घटनाओं मे शामिल होने का आरोप
गिरफ्तार चोरों पर ग्राम हसौद के अजय पटेल के घर से 2 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल और ग्राम बोइरडीह के मंदिर से सोने,चांदी के आभूषण चोरी करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों में सिंघनपुर का प्रशांत भारद्वाज ,राजू यादव ,दूधनाथ मिरी ,मुकेश यादव, लक्ष्मीनारायण चौहान और बरमकेला का मनीष श्रीवास है,