ETV Bharat / state

7 बोरी विस्फोटक जब्त, हिरासत में 2 आरोपी - police siezed explosive items in raigarh

सरिया पुलिस ने ओडिशा से लाए जा रहे विस्फोटकों की खेप को बरामद किया है. जिसमें 7 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, 700 डेटोनेटर, 1 बंडल सेफ्टी वायर शामिल है. इस खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है.

police siezed explosive items in raigarh
7 बोरी विस्फोटक जब्त
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 12:13 AM IST

रायगढ़: सरिया पुलिस ने ओडिशा से लाए जा रहे विस्फोटकों के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से अमोनियम नाइट्रेट, 700 डेटोनेटर, 1 बंडल सेफ्टी वायर जब्त किया गया है. पुलिस दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

7 बोरी विस्फोटक जब्त, हिरासत में 2 आरोपी

आरोपी ओडिशा से लगे कंचनपुरल गांव जो छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में हैं. वहां से विस्फोटक लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायगढ़: सरिया पुलिस ने ओडिशा से लाए जा रहे विस्फोटकों के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से अमोनियम नाइट्रेट, 700 डेटोनेटर, 1 बंडल सेफ्टी वायर जब्त किया गया है. पुलिस दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

7 बोरी विस्फोटक जब्त, हिरासत में 2 आरोपी

आरोपी ओडिशा से लगे कंचनपुरल गांव जो छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में हैं. वहां से विस्फोटक लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:रायगढ़ जिलें के सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही आज सुबह ओड़िसा से लगे हुई ग्राम कंचनपुर जो कि छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में है सरिया पुलिस ने घेराबंदी ओड़िसा से आ रहे बोलेरों जिसे 7 बोरी अमोनियम नाइट्रेट 700 डेटोनेटर 1 बंडल सेफ्टी वायर बरामद किया है आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ओडिसा के सुरेश तांडी पिता रतन तांडी उम्र 31 वर्ष लेबडी थाना सोहिला दूसरा आरोपी ईस्वर नायक पिता प्रेमलाल नायक उम्र 43 वर्ष निवासी जयसीडा थाना सोहिला के है बोलेरो वाहन क्रमांक 0D 17 B 6517 गाड़ी को जप्त कर सरिया पुलिस सरिया थाना ले आई है।
Body:अवैध विस्फोटक जप्तConclusion:
Last Updated : Jan 22, 2020, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.