रायगढ़: धरमजयगढ़ के छाल और खरसियां थाना क्षेत्र के सरहदी इलाके में मांड नदी में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. नदी में अज्ञात शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है और शिनाख्ती के लिए जांच कर रही है. पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर भी जांच कर रही है.
अज्ञात शव मिलने से सनसनी
मांड नदी में तड़के सुबह एक अज्ञात महिला की तैरती लाश देखी गई थी. इसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन खरसियां में मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पानी से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़े:चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नहीं हो पाई है पहचान
शुरू में खबर मिली थी की महिला का सिर नहीं है और उसके पैर रस्सी से बंधे हुए हैं, लेकिन जब लाश को पानी से बाहर निकाला गया तो ऐसा नहीं था, हालांकि लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है. फिलहाल सड़ी गली लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है.