रायगढ़: खरसिया थाने अंतर्गत गुड़ाखु फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पैसे से भरे बैग को तालाब के भीतर छिपाने था. पुलिस ने तालाब से 1 लाख 70 हजार रुपए से भरे बैग को रिकवर किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अमित बारा खरसिया के गुड़ाखू फैक्ट्री में काम करता है, जिसे फैक्ट्री के एकाउंटेंट से रुपए लेने के लिए जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति नगर भेजा गया था. आरोपी यहां से 1 लाख 70 हजार रुपए लेने के बाद अपना फोन बंद कर दिया और देर शाम तक पैसे लेकर गुड़ाखु फैक्ट्री नहीं पहुंचा, जिसकी सूचना एकाउंटेंट ने खरसिया पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को देर रात धर दबोचा और तालाब से पूरे पैसे बरामद किए.
मामले में पुलिस का कहना है कि रुपए को हड़पने के लिए आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया था. पुलिस से बचने के लिए रुपए को तालाब में प्लास्टिक का पैकेट बनाकर डाल दिया था, जिसे खरसिया पुलिस ने जब्त किया है.