रायगढ़: चोर गिरोह के सदस्य बेहद ही अनोखे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों पर शिकंजा कस लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी छत्तीसगढ़-ओडिशा और अन्य राज्यों में चोरी करते थे. इन चोरों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सोना-चांदी जब्त किया है.
गिरोह का एक सदस्य मधुबन पारा के संजय मन्ना नाम के व्यक्ति है. जो ज्वेलरी की दुकान संचालित करता था और यही गिरोह के सदस्यों से चोरी के गहने खरीदने का काम करता था. गिरोह के बाकी चार में से तीन सदस्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं और एक दिल्ली का रहने वाला हैं. चारों आरोपी रायगढ़ में किराए के मकान में रहकर फेरीवाले का काम करते थे, ये लोग दिन में फेरीवाला बनकर सूने घरों की रेकी करते थे और रात में जाकर उन घरों पर धावा बोल देते थे.
पढ़ें- चिटफंड मामला: महासमुंद के बाद रायपुर में BJP नेता और IAS अफसरों पर FIR
अलग-अलग जगह से करते थे चोरी
चोरी का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है, अंतरराज्यीय चोर गिरोह रायगढ़, जांजगीर, और रायगढ़ से सटे ओडिशा के नजदीकी क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों कि अलग-अलग 5 जगहों से चोरी की घटना दर्ज हुई थी. जिसकी जांच में इन आरोपियों को दोषी पाया गया और पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूलते हुए बताए कि यह चोरी करने के लिए फेरीवाला बनकर दिन में जाकर सूने मकानों की रेकी करते थे और रात होते ही वहां पर चोरी करने के लिए पहुंच जाते थे.
पढ़ें- राजनांदगांव पुलिस पर 3 युवकों से मारपीट का आरोप, परिजनों ने कहा- CM से करेंगे शिकायत
सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
चोरी का सामान रायगढ़ में ही संजय मन्ना ज्वेलर्स के पास बेचते थे. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.