ETV Bharat / state

रायगढ़: पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ बनी लोगों के लिए मुसीबत, जिम्मेदार बेसुध - रेंगांव ग्राम पंचायत में राखड़ से लोग परेशान

रायगढ़ के रेंगांव ग्राम पंचायत के लोग जिंदल पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ से परेशान हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्लांट का राखड़ उनके खाने और कपड़ों में जम जाता है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people-upset-due-to-ash-at-Rengaon -nagar-panchayat-in-raigarh
राखड़ की परत
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 1:08 PM IST

रायगढ़: जिले के रेंगांव ग्राम पंचायत के लोग जिंदल पॉवर लिमिटेड से निकलने वाले फ्लाई ऐश (राख) से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख उनके घर और खानों में जम जाता है.

पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ से लोगों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर घर में फ्लाई ऐश गिरने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल ने उत्तर रेंगाव के पास एक एस डाइक बनाया है, जिसमें पूरा फ्लाई ऐश भर गया है. उनका कहना है कि जिंदल से निकलने वाला फ्लाई ऐश हवा में उड़कर गांव के घर-घर में घुस रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. पीने के पानी, भोजन, कपड़ा, बर्तन और सभी चीजों में फ्लाई ऐश गिरने से लोगों को सांस लेने तकलीफ, सर्दी, खांसी सहित कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है.

people-upset-due-to-ash-at-Rengaon -nagar-panchayat-in-raigarh
राखड़ की परत

पढ़ें: CORRUPTION: जहरीले राखड़ से पाटा जा रहा चबूतरा, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन काम रोकने, आंदोलन और हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे. साथ ही मांग की गई है कि इसका तत्काल निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देनी चाहिए, ताकि ग्रामवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके.

राखड़ से परेशान हैं लोग

ग्रामवासियों का कहना है कि लगातार उड़ रहे राखड़ की वजह से आम जनता पूरी तरह से परेशान है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

रायगढ़: जिले के रेंगांव ग्राम पंचायत के लोग जिंदल पॉवर लिमिटेड से निकलने वाले फ्लाई ऐश (राख) से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख उनके घर और खानों में जम जाता है.

पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ से लोगों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर घर में फ्लाई ऐश गिरने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल ने उत्तर रेंगाव के पास एक एस डाइक बनाया है, जिसमें पूरा फ्लाई ऐश भर गया है. उनका कहना है कि जिंदल से निकलने वाला फ्लाई ऐश हवा में उड़कर गांव के घर-घर में घुस रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. पीने के पानी, भोजन, कपड़ा, बर्तन और सभी चीजों में फ्लाई ऐश गिरने से लोगों को सांस लेने तकलीफ, सर्दी, खांसी सहित कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है.

people-upset-due-to-ash-at-Rengaon -nagar-panchayat-in-raigarh
राखड़ की परत

पढ़ें: CORRUPTION: जहरीले राखड़ से पाटा जा रहा चबूतरा, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन काम रोकने, आंदोलन और हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे. साथ ही मांग की गई है कि इसका तत्काल निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देनी चाहिए, ताकि ग्रामवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके.

राखड़ से परेशान हैं लोग

ग्रामवासियों का कहना है कि लगातार उड़ रहे राखड़ की वजह से आम जनता पूरी तरह से परेशान है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.