रायगढ़: जिले में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चंद किलोमीटर चलने के लिए लोगों को कई घंटे का समय लग जाता है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
मुख्य मार्ग से खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. इंडस्ट्रियल एरिया होने के साथ ही यह ओडिशा को जोड़ने वाला शहर भी है. हर दिन बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. लेकिन बदहाल सड़कों की वजह से लोगों को सफर में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. सफर के दौरान लोगों को झटके और धूल का सामना करना पड़ता है, जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं.
सड़क की हालत बेहद खराब
ETV भारत से बातचीत के दौरान ट्रक ड्राइवरों ने अपना दुख साझा किया और सरकार से जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की. उनका कहना है कि खराब सड़कों की वजह से आए दिन हादसे की स्थिति बनती है और गाड़ियों को भी नुकसान होता है.
पढ़ें:बिलासपुर: श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, 6 लोग घायल
'पिछली सरकार ने नहीं दिया ध्यान'
यहां के निवासियों और वाहन चालकों ने पिछली सरकार पर सड़कों के निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में सड़कों का विकास नहीं किया है. अब देखना होगा वर्तमान भूपेश सरकार क्या करती है.