ETV Bharat / state

जिस नदी की गोद में फल-फूल रहा है रायगढ़, व्यापारियों ने 'छीना' उसका ही अस्तित्व - जीवनदायनी नदी केलो

रायगढ़ की जीवनदायनी नदी केलो का अस्तित्व भी इन दिनो खतरे में है. लोग शहरीकरण उद्योगों की मार झेल रही केलो को बचाने के लिए एकजुट हो कर आंदोलन कर रहे हैं.

रायगढ़ की जीवनदायनी नदी केलो
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:34 PM IST

रायगढ़ : गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में नदी, नाले सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं. रायगढ़ की जीवनदायनी नदी केलो का अस्तित्व भी इन दिनो खतरे में है. एक ओर जहां बस्तरवासी इंद्रावती के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है. वहीं दूसरी ओर महानदी से जु़ड़ी केलो नदी को भी बचाने के लिए रायगढ़वासी सड़कों पर उतर आए हैं. साथ ही शहरीकरण उद्योगों की मार झेल रही केलो को बचाने के लिए एकजुट हो कर आंदोलन कर रहे हैं.

रायगढ़वासी लड़ रहे केलो नदी को बचाने की लड़ाई

रायगढ़ जिले से उद्गम हुई केलो नदी राज्य के महानदी की सहायक नदी के रूप में जाना जाता है. इसका उद्गम जिले के लुडेंग गांव की पहाड़ियों से हुआ है. शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ही लाखा नामक गांव है जहां पर केलो डैम का निर्माण किया गया है. इसका पानी रोककर कंपनी को पहुंचाया जाता है. साथ ही इसके पानी से इंसान के साथ- साथ जानवर, खेत, खलिहान व्यवसाय सभी फल फूल रहे हैं लेकिन नदी खुद विलुप्त होने की कगार पर है. वो दिन दूर नहीं जब केलो नदी सिर्फ इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जाएगी.

'केलो नदी प्रदूषित होकर सिमट ने लगी है'
केलो डैम का नाम बदलकर दिलीप सिंह जुदेव परियोजना कर दिया गया है. समाज सेवी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि लगातार आंदोलन होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है. केलो नदी आज प्रदूषित होकर सिमटने लगी है. वहीं कांग्रेस पार्षद साखा यादव का कहना है कि मेयर मधुबाई किन्नर पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही हैं. कंपनियों के द्वारा भी लगातार केलो नदी में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है इससे पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. वहीं डैम बनाकर पानी को भी रोक दिया गया है जिससे पानी खुद से साफ नहीं हो पा रहा है.

'फैक्ट्रियां कर रही केलो को दूषित'
उन्होंने कहा कि लगातार फैक्ट्रियों में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को भी नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. फैक्ट्रियों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की जा रही थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी. वर्तमान सांसद भी पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. पिछली पंचवर्षीय में जो काम पारित हो चुके थे वह भी रुक गए हैं.

'नदी को किया जाएगा साफ'
नगर निगम मेयर मधुबाई किन्नर का कहना है कि हमने योजना का प्रस्ताव रखा है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सफाई का ध्यान रखते हुए नदी को साफ किया जाएगा, ताकि रायगढ़ को साफ पानी मिल सके. कंपनी के द्वारा नदी को प्रदूषित करने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

नदी को हमारी सभ्यता में पूजा जाता है, मां का दर्जा दिया जाता है लेकिन जिस तरह से हम उन्हें अनदेखा कर रहे हैं कहीं बूंद-बूंद पानी को न तरस जाएं.

रायगढ़ : गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में नदी, नाले सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं. रायगढ़ की जीवनदायनी नदी केलो का अस्तित्व भी इन दिनो खतरे में है. एक ओर जहां बस्तरवासी इंद्रावती के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है. वहीं दूसरी ओर महानदी से जु़ड़ी केलो नदी को भी बचाने के लिए रायगढ़वासी सड़कों पर उतर आए हैं. साथ ही शहरीकरण उद्योगों की मार झेल रही केलो को बचाने के लिए एकजुट हो कर आंदोलन कर रहे हैं.

रायगढ़वासी लड़ रहे केलो नदी को बचाने की लड़ाई

रायगढ़ जिले से उद्गम हुई केलो नदी राज्य के महानदी की सहायक नदी के रूप में जाना जाता है. इसका उद्गम जिले के लुडेंग गांव की पहाड़ियों से हुआ है. शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ही लाखा नामक गांव है जहां पर केलो डैम का निर्माण किया गया है. इसका पानी रोककर कंपनी को पहुंचाया जाता है. साथ ही इसके पानी से इंसान के साथ- साथ जानवर, खेत, खलिहान व्यवसाय सभी फल फूल रहे हैं लेकिन नदी खुद विलुप्त होने की कगार पर है. वो दिन दूर नहीं जब केलो नदी सिर्फ इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जाएगी.

'केलो नदी प्रदूषित होकर सिमट ने लगी है'
केलो डैम का नाम बदलकर दिलीप सिंह जुदेव परियोजना कर दिया गया है. समाज सेवी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि लगातार आंदोलन होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है. केलो नदी आज प्रदूषित होकर सिमटने लगी है. वहीं कांग्रेस पार्षद साखा यादव का कहना है कि मेयर मधुबाई किन्नर पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही हैं. कंपनियों के द्वारा भी लगातार केलो नदी में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है इससे पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. वहीं डैम बनाकर पानी को भी रोक दिया गया है जिससे पानी खुद से साफ नहीं हो पा रहा है.

'फैक्ट्रियां कर रही केलो को दूषित'
उन्होंने कहा कि लगातार फैक्ट्रियों में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को भी नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. फैक्ट्रियों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की जा रही थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी. वर्तमान सांसद भी पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. पिछली पंचवर्षीय में जो काम पारित हो चुके थे वह भी रुक गए हैं.

'नदी को किया जाएगा साफ'
नगर निगम मेयर मधुबाई किन्नर का कहना है कि हमने योजना का प्रस्ताव रखा है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सफाई का ध्यान रखते हुए नदी को साफ किया जाएगा, ताकि रायगढ़ को साफ पानी मिल सके. कंपनी के द्वारा नदी को प्रदूषित करने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

नदी को हमारी सभ्यता में पूजा जाता है, मां का दर्जा दिया जाता है लेकिन जिस तरह से हम उन्हें अनदेखा कर रहे हैं कहीं बूंद-बूंद पानी को न तरस जाएं.

Intro:.गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायगढ़ के रामलीला मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. और भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी गोमती साय को जीता कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की बात कही. मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे थे और जिला भाजपा के कई कार्यकर्ता मंच पर बैठे थे जिनमें जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर नायक कलेक्टर छोड़ भाजपा जॉइन किए बीजेपी नेता ओम प्रकाश चौधरी और कई भाजपा नेता मौजूद थे.


Body: दरअसल अमित शाह जब तक मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तब तक गोमती साय मंच के बीच में हाथ जोड़े खड़ी हुई थी. अमित शाह ने लगभग 20 से 25 मिनट तक अपना उद्बोधन जारी रखा जिसमें गोमती साय हाथ जोड़े खड़ी हुई थी. गोमती साय ने मंच से सभा को संबोधित नहीं किया लेकिन सभी का ध्यान उन्हीं की तरफ था की वे मंच में हाथ जोड़े खड़ी हुई है और अमित शाह सरकार की उपलब्धियां गिना कर कांग्रेस सरकार को कोस रहे थे. लोगों में जहां काफी चर्चा का विषय बना रहा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.