रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ के नरकालो गांव के लोग पिछले कई पीढ़ियों से रोजाना अपनी जान दांव पर लगाते आ रहे हैं. बता दें कि गांव के पास से बहने वाली नदी पर अभी तक पुल नहीं बना है, जिसकी वजह से बूढ़े, जवान, बच्चे ही नहीं छात्र-छात्राएं सभी अपनी जरुरत की चीजों के लिए नरकालो नदी को नाव से पार करने के लिए मजबूर हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि 'इस समस्या से निजात पाने के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार निवेदन किया गया, लेकिन प्रशासन से उन्हें महज आश्वासन ही मिला है, जिसकी वजह से वो नेताओं के आश्वासन के बीच रोज अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं'.
नाव में करते हैं नदी पार
नदी में पुल नहीं होने से इलाके के कई गांव लोगों को रोजाना नाव में सवार होकर आवागमन करना पड़ता है. बता दें कि ग्रामीण जिस नाव के सहारे नदी पार करते हैं, उसकी हालत इतनी जर्जर है कि, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल ग्रामीणों को प्रशासन से एक बार फिर आश्वासन ही मिला है, जिसके सहारे ग्रामीणों में उम्मीद जगी है.