रायगढ़: जिले में कोल खदान से प्रभावित ग्रामीणों ने शहर के बुद्धिजीवी लोगों के साथ देश के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के समर्थन में राष्ट्रव्यापी वर्चुअल रैली में भाग लिया. MNP के सहयोग से देशभर में कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ, प्रशांत भूषण के पक्ष में वर्चुअल रैली का आयोजन किया था. जिसमें देशभर के अधिवक्ता, शिक्षाविद और देशभर के खनिज प्रभावित क्षेत्रों के सामाजिक जन संगठनों ने इस रैली में हिस्सेदारी ली.
रैली में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जन चेतना रायगढ़, कोयला सत्याग्रह तमनार, भूमि बचाओ आंदोलन धर्मजयगढ़, आदिवासी महिला महापंचायत तमनार के साथियों ने प्रशांत भूषण के पक्ष में वर्चुअल रैली में हिस्सेदारी की. वर्चुअल रैली में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि देश के सीनियर अधिवक्ता प्रशांत भूषण के टिप्पणी कर देने से सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा नहीं गिर जाती, बल्कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निष्पक्ष रूप से दिए गए निर्णय से सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा बढ़ती है.
पढ़ें- प्रशांत भूषण अवमानना केस में सजा पर फैसला सुरक्षित
इस वर्चुअल आयोजन में देशभर के अधिवक्ता, शिक्षाविद बुद्धिजीवी और खनिज प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने अपनी बात रखी. साथ ही यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई पर पुनर्विचार कर भविष्य की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने जिले के कोल प्रभावित ग्रामीणों के लिए काफी संघर्ष किया है और जिले के कोल प्रभावित ग्रामों में उनका काफी सम्मान है.