रायगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने जिले से बाहर काम के लिए पलायन कर रहे दो नाबालिग सहित चार युवकों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यह पखनाकोट और लिप्ति गांव के आस-पास के रहने वाले हैं.
बता दें कि क्षेत्र के गरीब, भोले-भाले ग्रामीण पैसे के लालच में आकर मानव तस्करी करने वाले दलालों के जाल में फंसकर अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. इसके बाद उनके साथ वहां पर शोषण होता है. यहां तक की वे अपने घर वापस नहीं आ पाते. कापू क्षेत्र से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कई केसेस पेंडिंग पड़े हुए हैं. गांव से बाहर जाने वाले युवक-युवतियों का कोई अता पता भी नहीं चला है.
इसी के मद्देनजर स्थानीय पुलिस एवं शासन मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कई जनहित अभियान चला रहे हैं, लेकिन अब तक इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है. पुलिस पकड़े गए ग्रामीण और नाबालिग युवकों से मामले में पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी है.