ETV Bharat / state

रायगढ़: जर्जर सड़कों से परेशान हैं सारंगढ़ के लोग, हो चुके हैं कई हादसे - shabby roads of sarngarh

सारंगढ़ में कई सड़कों के हाल बेहाल है. लोगों को यहां बरसात के बाद से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि शासन-प्रशासन जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करे.

people-are-troubled-due-to-shabby-roads-of-sarngarh-at-raigarh
जर्जर सड़कों से परेशान हैं सारंगढ़ के लोग
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:13 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 7:47 AM IST

रायगढ़: सारंगढ़ क्षेत्र की लगभग सडकों के खराब होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़कों के हाल कई सालों ने खराब स्थिति में ही है. ग्रामीण क्षेत्रों में NH216 गुडेली से सारंगढ पहुंच मार्ग करोड़ो रुपए के खर्च के बाद भी पूरी तरह से नहीं सुधर सका है. सारंगढ मुख्यालय से निकली हर रोड़ करीब तीन किलोमीटर दूर तक खराब हैं. यहां के लोग गर्मी के दिनों में धूल के गुबार उडने से और बरासात के दिनों में सड़कों पर बने गढ्ढों से परेशान रहते हैं.

सारंगढ़ की सड़क जर्जर

पढ़ें: रायपुर: दुष्कर्म के आरोप के बाद पद से हटाए गए मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ आदिले

इन सड़कों पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. हाल ही में दर्जन भर मवेशियां सड़क दुर्घटना की शिकार हुई थी. लेकिन घटिया निर्माणधीन सड़कों का ये आलम है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. बरसात के दिनों में इन गढ्ढों में पानी भर गया है. जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यहां हुए हादसों में लोगों की जान भी चली गई है.

people-are-troubled-due-to-shabby-roads-of-sarngarh-at-raigarh
सड़क जर्जर

राष्ट्रीय राजमार्ग ज्यादा खराब
रायगढ़ से सारंगढ और सरायपाली मार्ग को बनते-बनते कई साल बीत गए. लेकिन यह सडक निर्माण अबतक चल ही रहा है. इतनी धिमी गति से बन रही सड़क को देखते हुए लोग परेशान भी हैं. इस सडक निर्माण की सुस्ती और घटिया निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने एक बार चक्का जाम भी कर दिया था. तब अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया गया था . लेकिन इतने दिनों बाद इस सडक के काम को पूरा नहीं किया जा सका है. अब भी सड़क के हालात खाराब हैं. कई बार इस मार्ग के ठेकेदार भी बदल गए हैं. लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है.

रायगढ़: सारंगढ़ क्षेत्र की लगभग सडकों के खराब होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़कों के हाल कई सालों ने खराब स्थिति में ही है. ग्रामीण क्षेत्रों में NH216 गुडेली से सारंगढ पहुंच मार्ग करोड़ो रुपए के खर्च के बाद भी पूरी तरह से नहीं सुधर सका है. सारंगढ मुख्यालय से निकली हर रोड़ करीब तीन किलोमीटर दूर तक खराब हैं. यहां के लोग गर्मी के दिनों में धूल के गुबार उडने से और बरासात के दिनों में सड़कों पर बने गढ्ढों से परेशान रहते हैं.

सारंगढ़ की सड़क जर्जर

पढ़ें: रायपुर: दुष्कर्म के आरोप के बाद पद से हटाए गए मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ आदिले

इन सड़कों पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. हाल ही में दर्जन भर मवेशियां सड़क दुर्घटना की शिकार हुई थी. लेकिन घटिया निर्माणधीन सड़कों का ये आलम है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. बरसात के दिनों में इन गढ्ढों में पानी भर गया है. जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यहां हुए हादसों में लोगों की जान भी चली गई है.

people-are-troubled-due-to-shabby-roads-of-sarngarh-at-raigarh
सड़क जर्जर

राष्ट्रीय राजमार्ग ज्यादा खराब
रायगढ़ से सारंगढ और सरायपाली मार्ग को बनते-बनते कई साल बीत गए. लेकिन यह सडक निर्माण अबतक चल ही रहा है. इतनी धिमी गति से बन रही सड़क को देखते हुए लोग परेशान भी हैं. इस सडक निर्माण की सुस्ती और घटिया निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने एक बार चक्का जाम भी कर दिया था. तब अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया गया था . लेकिन इतने दिनों बाद इस सडक के काम को पूरा नहीं किया जा सका है. अब भी सड़क के हालात खाराब हैं. कई बार इस मार्ग के ठेकेदार भी बदल गए हैं. लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.