ETV Bharat / state

VIDEO: ट्रकों पर हमला कर, उनमें रखा राशन चट कर गया हाथी - धरमजयगढ़ क्षेत्र

छाल क्षेत्र में हाथी के उत्पात से लोग दहशत में है. ये हाथी पहले भी 10 लोगों की जान ले चुका है. वन अमला इसे लेकर सक्रिय हो गया है.

हाथी का उत्पात
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:55 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी का उत्पात बढ़ता जा रहा है. गणेश नाम के इस हाथी की वजह से पिछले कई दिनों से क्षेत्र के रहवासी दहशत में है. ये हाथी 10 लोगों की अब तक जान ले चुका है.

हाथी का उत्पात

15 दिनों से छाल क्षेत्र में इस हाथी की कोई खबर नहीं थी. अचानक इस हाथी के सड़क पर दिखने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है. हाथी ने बोजिया से छाल तक, घरघोड़ा मुख्यमार्ग में खलबली मचा दी है. दो ट्रक पर हमला कर ये हाथी ट्रक में रखा राशन चटकर जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान रास्ते पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. ट्रक ड्रॉइवर बड़ी मशक्कत के बाद वहां से जान बचाकर निकल पाए.

हादसे के बाद से छाल वन अमला सक्रिय हो गया है. वहीं क्षेत्र में लगातार गणेश हाथी के लोकेशन को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे की किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो सके.

रायगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी का उत्पात बढ़ता जा रहा है. गणेश नाम के इस हाथी की वजह से पिछले कई दिनों से क्षेत्र के रहवासी दहशत में है. ये हाथी 10 लोगों की अब तक जान ले चुका है.

हाथी का उत्पात

15 दिनों से छाल क्षेत्र में इस हाथी की कोई खबर नहीं थी. अचानक इस हाथी के सड़क पर दिखने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है. हाथी ने बोजिया से छाल तक, घरघोड़ा मुख्यमार्ग में खलबली मचा दी है. दो ट्रक पर हमला कर ये हाथी ट्रक में रखा राशन चटकर जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान रास्ते पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. ट्रक ड्रॉइवर बड़ी मशक्कत के बाद वहां से जान बचाकर निकल पाए.

हादसे के बाद से छाल वन अमला सक्रिय हो गया है. वहीं क्षेत्र में लगातार गणेश हाथी के लोकेशन को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे की किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो सके.

Intro:Body:शेख आलम/धरमजयगढ़/रायगढ़/छत्तीसगढ़ ।
एंकर,विजुअल---
स्लग - गणेश हाँथी ,

एंकर - धरमजयगढ़ क्षेत्र में गणेश हाँथी का दहसत शायद ही किसी से छिपा होगा , हालही में गणेश हाँथी रायगढ़ वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था लेकिन करीब दो दिनों से दोबारा गणेश छाल क्षेत्र में आकर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। लोगों के चेहरे पर गणेश आमद खबर की चिंता साफ़ बयां हो रही है क्षेत्र में लोग हाँथी से ख़ासा ख़ौफ़ज़दा हैं क्योंकि ये हाँथी भारी खतरनाक है आपको बता दें अबतक गणेश धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत 10 इंसानी जान ले चूका है इंसान हो या वाहन सामने देख हमला बोल बोल देता है।

बता दें 15 दिनों पहले छाल क्षेत्र में गणेश की कोई खबर नहीं थी लेकिन अभी फिर से गणेश हाँथी की छाल क्षेत्र में आमद बताई जा रही है जो किसी भी दृष्टिकोण से क्षेत्रवासियों के लिए शायद सुखद खबर नहीं है । 
गणेश हाँथी कुलमिलाकर इंसानो के लिए यमराज साबित हो रहा है ।
पुरे क्षेत्र में गणेश की खबर से खासकर ग्रामीण इलाका थर्राया हुआ है ।

इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ के छाल रेंज अंतर्गत बोजिया से छाल,घरघोड़ा मुख्यमार्ग में गणेश ने खलबली मचा दी है जिसे देख अब अच्छे अच्छों का पसीना छूट रहा है।

जानकारी मुताबिक़ आज छाल रेंज अंतर्गत बोजिया के करीब घरघोड़ा छाल मुख्यमार्ग में गणेश हाँथी ने दो ट्रक पर हमला बोल दिया, और ट्रक में रखे राशन को चटकर जंगल की ओर कूच कर गया । इस हादसे में ट्रक चालक और सहचालक बड़ी मुश्किल से ट्रक छोड़ भागकर अपनी जान बचाएं हैं ।
सड़क में गणेश के आ जाने से ट्रकों की लाइने लग गई लोग डरे सहमे देखते रहे।
हालांकि की इस हादसे के बाद से छाल वन अमला सक्रीय हो गया है, और क्षेत्र में  लगातार गणेश हाँथी लोकेशन को लोगों तक पहुंचा रहे हैं ताकि अनजाने में किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो जाए । 



Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.