रायगढ़: जिले के सारंगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार प्रकाश साहू के खिलाफ पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है. इसका समर्थन करने के लिए सतनामी समाज के लोग भी पहुंचे. इस दौरान लोगों ने प्रकाश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
डिप्टी कलेक्टर एस बंजारे ने ज्ञापन लिया और कलेक्टर को मामले से अवगत कराने की बात कही. दरअसल, प्रकाश के खिलाफ पटवारी विनोद टंडन ने जातिसूचक अपशब्द कहने और मानसिक प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं इन आरोपों को लेकर पटवारी विनोद टंडन का कहना है कि प्रभारी तहसीलदार जनवरी 2019 से उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और बिना काम के ही उनको आधी रात को बुलाकर उसे वापस भेज दिया करते थे ताकि वे अपने खास व्यक्ति को उनका प्रभार दे सके.