ETV Bharat / state

रायगढ़ः निर्दलीय पार्षदों के पास नगर सरकार बनाने की चाबी - raigarh political news.

रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों का चुनाव परिणाम आ चुका है, लेकिन नगर में महापौर बनाने के लिए माथापच्ची का दौर अभी भी जारी है. इस बार निर्दलीय पार्षदों को किंगमेकर माना जा रहा है.

Raigarh Municipality Corporation
रायगढ़ नगर निगम
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:39 AM IST

रायगढ़ः प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कई नगरों में जनादेश साफ है तो कहीं-कहीं निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर रूप में भूमिका निभा रहे हैं. रायगढ़ नगर निगम में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है.

रायगढ़ नगर निगम

निगम में कुल 48 वार्ड है, जहां कांग्रेस को 24 सीटें मिली है, वहीं बीजेपी को 19 सीटों में ही जनादेश का स्वागत करना पड़ा है. शेष पांच सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा बना रहा, जो अब जीत के बाद किंगमेकर माने जा रहे हैं.

महापौर बनाने के लिए माथापच्ची शुरू
नगर में महापौर बनाने के लिए माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस अपने पार्षदों को खरीद फरोख्त की आशंका के कारण सभी को शहर से बाहर भेज दिया है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्षदों को अपने संपर्क में होने और नगर सरकार बनाने की बात कह रही है. कांग्रेस को नगर में सरकार बनाने के लिए 1 पार्षद के समर्थन की जरुरत है. वहीं जीते हुए पांच निर्दलीय पार्षद बीजेपी से बागी हैं. ऐसे में अगर वे पार्टी में दोबारा शामिल हो जाते हैं तो बीजेपी के पास भी पार्षदों की संख्या 24 हो जाएगी.

नगर सरकार बनाने की दोनों पार्टियों का दावा
दोनों ही पार्टियां नगर में सरकार बनाने के दावा कर रही है. भाजपा सीधे तौर पर सरकार बनाने की बात तो नहीं कह रही है लेकिन वो कांग्रेस के पार्षदों को संपर्क में होने के दावे कर रही है. वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री का कहना है कि शहर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वे निर्दलीय पार्षदों को संपर्क में होने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस को बहुमत में बता रहे हैं.

इन निर्दलीय पार्षदों को माना जा रहा है किंगमेकरः

  • अशोक यादव निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 2
  • सोमेश साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 21
  • राजेश तालुकदार निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 28
  • रिमझिम प्रसाद (बबुआ) निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 30
  • श्याम लाल साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 40

रायगढ़ः प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कई नगरों में जनादेश साफ है तो कहीं-कहीं निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर रूप में भूमिका निभा रहे हैं. रायगढ़ नगर निगम में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है.

रायगढ़ नगर निगम

निगम में कुल 48 वार्ड है, जहां कांग्रेस को 24 सीटें मिली है, वहीं बीजेपी को 19 सीटों में ही जनादेश का स्वागत करना पड़ा है. शेष पांच सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा बना रहा, जो अब जीत के बाद किंगमेकर माने जा रहे हैं.

महापौर बनाने के लिए माथापच्ची शुरू
नगर में महापौर बनाने के लिए माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस अपने पार्षदों को खरीद फरोख्त की आशंका के कारण सभी को शहर से बाहर भेज दिया है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्षदों को अपने संपर्क में होने और नगर सरकार बनाने की बात कह रही है. कांग्रेस को नगर में सरकार बनाने के लिए 1 पार्षद के समर्थन की जरुरत है. वहीं जीते हुए पांच निर्दलीय पार्षद बीजेपी से बागी हैं. ऐसे में अगर वे पार्टी में दोबारा शामिल हो जाते हैं तो बीजेपी के पास भी पार्षदों की संख्या 24 हो जाएगी.

नगर सरकार बनाने की दोनों पार्टियों का दावा
दोनों ही पार्टियां नगर में सरकार बनाने के दावा कर रही है. भाजपा सीधे तौर पर सरकार बनाने की बात तो नहीं कह रही है लेकिन वो कांग्रेस के पार्षदों को संपर्क में होने के दावे कर रही है. वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री का कहना है कि शहर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वे निर्दलीय पार्षदों को संपर्क में होने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस को बहुमत में बता रहे हैं.

इन निर्दलीय पार्षदों को माना जा रहा है किंगमेकरः

  • अशोक यादव निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 2
  • सोमेश साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 21
  • राजेश तालुकदार निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 28
  • रिमझिम प्रसाद (बबुआ) निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 30
  • श्याम लाल साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 40
Intro: नगर निगम रायगढ़ में जनता ने 48 वार्डों में 24 में कांग्रेस को जनादेश दिया 19 में भाजपा तो पांच निर्दलीय बने। महापौर बनाने के लिए माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस अपने पार्षदों के साथ रायगढ़ से बाहर चल रही है। जबकि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पार्षद हमारे संपर्क में हैं और लगातार सरकार बनाने पर बात हो रही है।

byte01 नरेश गोरख, जिला महामंत्री कांग्रेस( काला जैकेट) byte02 उमेश अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष


Body: रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस के पास महापौर पर बनाने के लिए 1 पार्षद की कमी है जबकि निर्दलीय 5 पार्षद भाजपा से बागी हुए हैं। ऐसे में अगर पार्टी शामिल हो जाते हैं तब भाजपा के पास भी 24 पार्षद हो जाएंगे अब ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नगर निगम में सरकार बनाने के दावे कर रही है। भाजपा सीधे तौर पर सरकार बनाने के बाद तो नहीं कह रही है लेकिन कहना है कि कांग्रेस के पार्षद उनके संपर्क में हैं और अगर में भाजपा में शामिल होना चाहे तो उनका स्वागत है। वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री का कहना है कि शहर में कांग्रेस की सरकार बनेगी, निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद उनके संपर्क में है और कांग्रेस बहुमत में है।


Conclusion:ये है वे निर्दलीय पार्षद जो अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं,

वार्ड02 अशोक यादव निर्दलीय
वार्ड21 सोमेश साहू निर्दलीय
वार्ड28 राजेश तालुकदार निर्दलीय
वार्ड30 रिमझिम प्रसाद (बबुआ) निर्दलीय
वार्ड40 श्याम लाल साहू निर्दलीय

नगर निगम में से इन्हीं निर्दलीय पार्षदों में कोई एक कांग्रेस के लिए बनेगा किंगमेकर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.