रायगढ़: सारंगढ़ जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक 26 दिनों से कलम बंद हड़ताल पर हैं. रोजगार सहायक भूख हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच एक सचिव ने सीएम भूपेश बघेल को डाक से पत्र भेजा है. आत्मदाह की चेतावनी दी है.
पढ़ें: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के हाउसकीपिंग स्टाफ सोनू बंदन ने लगवाई वैक्सीन
सचिव संघ का कहना है परीवीक्षा अवधि 2 साल पूर्ण होने के बाद शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए. अब तक शासन-प्रशासन ने किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया है. कोतरी ग्राम पंचायत के सचिव खगेश्वर प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के नाम डाक के माध्यम से एक लेटर भेजा है. आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार
कई अधिकारियों को भेजा पत्र
कोतरी ग्राम पंचायत के सचिव ने प्रतिलिपि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, प्रांत अध्यक्ष ग्राम पंचायत सचिव संघ रायपुर, रायगढ़ कलेक्टर, रायगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत कई जगहों पर भेजा है.