रायगढ़ : 1 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेजते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद से राज्य में मिरर पॉलिटिक्स गरमा गई. इसके बाद सीएम बघेल को ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश भेजा था और कुछ सवाल पूछे थे जिसे भूपेश बघेल ने कहा था कि, 'मैं ओपी चौधरी को जवाब देने लायक नहीं समझता'.
ओपी चौधरी ने सीएम को सागौन का बना आईना भेजा
अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भाजपा नेता ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोशल मीडिया पर आईना भेजा. ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया वॉल पर लिखा है कि, '#छतीसगढ़ी सागौन का बना स्मार्ट आईना#'. इसमें दो बटन हैं. एक बटन दबायेंगे तो आपको राष्ट्रीय राजनीति के पहलू दिखाई देंगे. दूसरा बटन दबाने से राज्य की राजनीति का पहलू दिखता है.
जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है
इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए उन्हें लेटर लिखा है. उस लेटर में लिखा है कि, 'अब देश के 133 करोड़ लोगों और 90 करोड़ मतदाताओं ने आपको और कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाया है'. शायद आज जिस तरह से कांग्रेस को देश में 50 और छत्तीसगढ़ में 2 सीटें मिली हैं, इससे आपको और आपकी पार्टी को तत्काल आईना देखने की जरूरत है.
प्रिंयका वाड्रा को कहा हवा-हवाई प्रचार किया
उन्होंने प्रिंयका वाड्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि चंद महीने पहले ही चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए उतारा था. उन्होंने लेटर में लिखा कि अवतारी प्रियंका गांधी वाड्रा से पचासों सीटों के बढ़ने को लेकर निश्चिंत कांग्रेस में बढ़त दिखेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं कांग्रेस 72 हजार रुपए देने वाली बात पर उन्होंने कहा कि हवाई लालच देकर वोट लेने की राजनीति बंद करें.
EVM पर बोले ओपी चौधरी
उन्होंन कहा कि अगर जीत हुई तो राहुल गांधी और हार हुई तो बेचारा ईवीएम. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सब पर अविश्वास है, चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट. इसलिए जनता ने भी उन पर अविश्वास जता दिया.
हाफिज सईद को 'जी' संबोधित किए थे
वहीं हाफिज सईद मामले पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी अजहर मसूद जैसे दुर्दांत आतंकवादी को "जी" शब्द का प्रयोग करते हुए भी नजर आ जाएंगे.