रायगढ़: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम (cyber crime in chhattisgarh) नहीं थम रहा है. इस कड़ी में रायगढ़ में साइबर धोखाधड़ी की घटना (Cyber fraud incident in Raigarh) सामने आया है. अंजान व्यक्ति के कहने पर महिला ने मोबाइल पर एप डाउनलोड की. ठग खाते से 1 लाख 11 हजार 407 रुपये उड़ा ले गए. थाना पूंजीपथरा में ग्राम गेरवानी की राकेश चौधरी ने पत्नी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: Digital Gamblers in Kanker कांकेर में जुआरी हुए डिजिटल, नकदी नहीं यूपीआई के सहारे लगा रहे दाव
जानें कैसे हुई घटना: पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन सिंह के मोबाइल नंबर 975550XXXX में दिनांक 07 अक्टूबर को करीब 11:09 बजे मोबाइल न. 91871007XXXX से कॉल आया और बोला कि आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना है तो जानकारी दें कहकर मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर उस ऐप में जानकारी भरकर देना बोला.
ऐप डाउनलोड कर उसमें जानकारी डाली, जिसके बाद पत्नी के SBI घरघोडा के खाता से किस्त में 3 बार क्रमश: 49,999 रू, 40,940 रूपये और 20,468 रूपये कुल 1,11,407 रूपये अकाउंट से कट गया. पूंजीपथरा पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.