ETV Bharat / state

धान खरीदी: कहीं संग्रहण केंद्रों में जाम न हो जाए धान, 8 लाख क्विंटल पुराने धान का ही नहीं हुआ है उठाव - Increase in number of farmers

रायगढ़ में धान रखने के लिए 4 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जहां समितियों से धान लाकर रखा जाता है और इन्हीं संग्रहण केंद्रों से मिलिंग के लिए धान भेजा जाता है. वर्तमान में चारों संग्रहण केंद्रों में पिछले साल का धान रखा हुआ है, जिसका उठाव नहीं हो सका है.

old-paddy-has-not-been-lifted
खाद्य अधिकारी
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:06 PM IST

रायगढ़: संग्रहण केंद्रों से पिछले साल खरीदे गए धान का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है और इस वर्ष धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी गई है. खाद्य विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण यदि शुरुआत में ही बम्पर खरीदी होती है, तो नया धान रखने के लिए जगह नहीं होगी, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुराने धान का जल्द ही उठाव कर लिया जायेगा.

जिला खाद्य अधिकारी ने दी जानकारी

पढ़ें: बीजेपी और जोगी परिवार पर मोहन मरकाम का तीखा हमला, बोले- मरवाही की जनता बेहाल

रायगढ़ में धान रखने के लिए 4 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जहां समितियों से धान लाकर रखा जाता है और इन्हीं संग्रहण केंद्रों से मिलिंग के लिए धान भेजा जाता है. वर्तमान में चारों संग्रहण केंद्रों में पिछले साल का धान रखा हुआ है, जिसका उठाव नहीं हो सका है.

पढ़ें: बालोद: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

बताया जा रहा है कि लगभग साढ़े 8 लाख क्विंटल धान अभी भी जाम पड़ा है. वहीं दूसरी ओर इस वर्ष के धान की खरीदी प्रारम्भ होने वाली है. इस साल किसानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और उत्पादन भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर धान खरीदी शुरू होती है, तो धान को सुरक्षित रखने के लिए जगह की कमी होगी. इधर, अधिकारियों का कहना है कि संग्रहण केंद्र में रखे धान में 5 लाख क्विंटल जांजगीर चांपा भेजा जाना है और बाकी की रायगढ़ में ही मिलिंग होगी. इससे इन संग्रहण केंद्रों में जाम धान खत्म हो जाएगा.

रायगढ़: संग्रहण केंद्रों से पिछले साल खरीदे गए धान का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है और इस वर्ष धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी गई है. खाद्य विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण यदि शुरुआत में ही बम्पर खरीदी होती है, तो नया धान रखने के लिए जगह नहीं होगी, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुराने धान का जल्द ही उठाव कर लिया जायेगा.

जिला खाद्य अधिकारी ने दी जानकारी

पढ़ें: बीजेपी और जोगी परिवार पर मोहन मरकाम का तीखा हमला, बोले- मरवाही की जनता बेहाल

रायगढ़ में धान रखने के लिए 4 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जहां समितियों से धान लाकर रखा जाता है और इन्हीं संग्रहण केंद्रों से मिलिंग के लिए धान भेजा जाता है. वर्तमान में चारों संग्रहण केंद्रों में पिछले साल का धान रखा हुआ है, जिसका उठाव नहीं हो सका है.

पढ़ें: बालोद: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

बताया जा रहा है कि लगभग साढ़े 8 लाख क्विंटल धान अभी भी जाम पड़ा है. वहीं दूसरी ओर इस वर्ष के धान की खरीदी प्रारम्भ होने वाली है. इस साल किसानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और उत्पादन भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर धान खरीदी शुरू होती है, तो धान को सुरक्षित रखने के लिए जगह की कमी होगी. इधर, अधिकारियों का कहना है कि संग्रहण केंद्र में रखे धान में 5 लाख क्विंटल जांजगीर चांपा भेजा जाना है और बाकी की रायगढ़ में ही मिलिंग होगी. इससे इन संग्रहण केंद्रों में जाम धान खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.