ETV Bharat / state

लैलूंगा नगर पंचायत: नाली-गली के साथ सड़क पानी के लिए तरस रहे हैं शहरवासी

15 वार्डों वाली नगर पंचात में 7 वार्डज में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 3 में निर्दलीय का कब्जा है. नगर पंचायत में उरांव जाती के लोगों की संख्या चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है. पंचायत में सड़क-पानी और साफ सफाई की समस्या बहुत पुरानी है. कई अध्यक्ष बदल गए, लेकिन यहां की समस्याएं कम नहीं हुई.

lailunga nagar panchayat
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 7:21 PM IST

रायगढ़: लैलूंगा नगर पंचायत इस बार महिला के लिए आरक्षित है. इससे पहले यहां आध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. परिसिमन के बाद लैलूंगा नगर पंचायत को 15 वार्डों में बांटा गया है. नगर पंचायत में शुरू के कांग्रेस का दबदबा रहा है. लैलूंगा नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 8208 बताई जाती है. इसमें 5934 वोटर हैं, जिसमें 3034 महिला और 2900 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.

नाली-गली के साथ सड़क पानी के लिए तरस रहे हैं शहरवासी

15 वार्डों वाली नगर पंचात में 7 वार्डज में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 3 में निर्दलीय का कब्जा है. नगर पंचायत में उरांव जाती के लोगों की संख्या चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है. पंचायत में सड़क-पानी और साफ सफाई की समस्या बहुत पुरानी है. कई अध्यक्ष बदल गए, लेकिन यहां की समस्याएं कम नहीं हुई. लोग नगर पंचायत के अध्यक्ष की उदासीनता का खामियाजा वर्षों से भुगत रहे हैं.

शहरवासी आये दिन बिजली कटौती की समस्या से परेशान होते रहते हैं. शहर में साफ-सफाई की हालत भी बेहद खराब है. लोग आवारा मवेशी और सड़कों पर फैले कचरे से परेशान हैं, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. अध्यक्ष की लापरवाही से परेशान लोग इसबार चुनाव को लेकर काफी आक्रोशित दिख रहे हैं.

रायगढ़: लैलूंगा नगर पंचायत इस बार महिला के लिए आरक्षित है. इससे पहले यहां आध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. परिसिमन के बाद लैलूंगा नगर पंचायत को 15 वार्डों में बांटा गया है. नगर पंचायत में शुरू के कांग्रेस का दबदबा रहा है. लैलूंगा नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 8208 बताई जाती है. इसमें 5934 वोटर हैं, जिसमें 3034 महिला और 2900 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.

नाली-गली के साथ सड़क पानी के लिए तरस रहे हैं शहरवासी

15 वार्डों वाली नगर पंचात में 7 वार्डज में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 3 में निर्दलीय का कब्जा है. नगर पंचायत में उरांव जाती के लोगों की संख्या चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है. पंचायत में सड़क-पानी और साफ सफाई की समस्या बहुत पुरानी है. कई अध्यक्ष बदल गए, लेकिन यहां की समस्याएं कम नहीं हुई. लोग नगर पंचायत के अध्यक्ष की उदासीनता का खामियाजा वर्षों से भुगत रहे हैं.

शहरवासी आये दिन बिजली कटौती की समस्या से परेशान होते रहते हैं. शहर में साफ-सफाई की हालत भी बेहद खराब है. लोग आवारा मवेशी और सड़कों पर फैले कचरे से परेशान हैं, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. अध्यक्ष की लापरवाही से परेशान लोग इसबार चुनाव को लेकर काफी आक्रोशित दिख रहे हैं.

Intro:एंकर - लैलूंगा नगर पंचायत की स्थितिBody:वीओ - लैलूंगा नगर पंचायत, विधानसभा लैलूंगा के अंतर्गत आता है जिसके वर्तमान अध्यक्ष ओम सागर पटेल हैं जो की पहली बार यहाँ से अध्यक्ष बने हैं यहाँ परिसीमन होने के बाद भी 15 वार्ड ही हैं यह सीट पहले पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी, वर्तमान में यह सीट महिला अनारक्षित हो गयी है यहाँ शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का ही दबदबा रहा है लैलूंगा नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 8208 जिसमे महिला वोटरों की संख्या 3034 है तो वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 2900 है यहाँ कुल 5934 वोटर हैं। यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने साथ ही यहाँ उरांव जाती के लोगों की अधिकता है, वर्तमान अध्यक्ष ओम सागर पटेल कांग्रेस से हैं और यह इनका पहला कार्यकाल रहा इन्होने पीछले चुनाव में बीजेपी के थबिरो यादव को 713 वोटों से हराया था यहाँ कांग्रेस के 7 भाजपा के 5 और 3 निर्दलीय विधायक हैं।यहाँ की प्रमुख समस्या सड़क, नाली समेत पेयजल की है जो लम्बे समय से बनी हुई है।Conclusion:बाइट - रूपधरदास महंत (स्थानीय निवासी)
शॉर्ट्स - 1 नगर पंचायत बिल्डिंग
2 मुख्य चौक
3 हॉस्पिटल
4 तहसील कार्यालय
5 बाजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.