रायगढ़: लैलूंगा नगर पंचायत इस बार महिला के लिए आरक्षित है. इससे पहले यहां आध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. परिसिमन के बाद लैलूंगा नगर पंचायत को 15 वार्डों में बांटा गया है. नगर पंचायत में शुरू के कांग्रेस का दबदबा रहा है. लैलूंगा नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 8208 बताई जाती है. इसमें 5934 वोटर हैं, जिसमें 3034 महिला और 2900 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.
15 वार्डों वाली नगर पंचात में 7 वार्डज में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 3 में निर्दलीय का कब्जा है. नगर पंचायत में उरांव जाती के लोगों की संख्या चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है. पंचायत में सड़क-पानी और साफ सफाई की समस्या बहुत पुरानी है. कई अध्यक्ष बदल गए, लेकिन यहां की समस्याएं कम नहीं हुई. लोग नगर पंचायत के अध्यक्ष की उदासीनता का खामियाजा वर्षों से भुगत रहे हैं.
शहरवासी आये दिन बिजली कटौती की समस्या से परेशान होते रहते हैं. शहर में साफ-सफाई की हालत भी बेहद खराब है. लोग आवारा मवेशी और सड़कों पर फैले कचरे से परेशान हैं, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. अध्यक्ष की लापरवाही से परेशान लोग इसबार चुनाव को लेकर काफी आक्रोशित दिख रहे हैं.