ETV Bharat / state

नरेश की पढ़ाई के लिए भाई-बहन ने उठाई कुदाल, 12वीं की परीक्षा में टॉप कर गया 'गुदड़ी का लाल'

रायगढ़ के नरेश चौहान ने तमाम मुश्किलों के बावजूद हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत से 12वीं की परीक्षा में मेरिट में 10वां स्थान प्राप्त किया.

नरेश चौहान टॉपर
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:21 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान किया. आज हम आपको एक ऐसे छात्र से मिलवाएंगे जिसने साबित कर दिया कि सफलता के लिए सुविधाओं की नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.

नरेश चौहान ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह


बचपन में ही छूट गया था मां-बाप का साथ
नरेश चौहान ने 12वीं में कला संकाय में 94.2 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है. नरेश बेहद ही मुफलिसी में जिंदगी जी रहे हैं. प्रतापगढ़ के रहने वाले नरेश चौहान का परिवार बेहद गरीब है. बचपन में ही मां और पिता का साया उठ गया था. जहां मां का स्वर्गवास हो गया था, वहीं पिता उन्हें बीच मजधार में छोड़कर चले गए थे.


भाई-बहन ने मजदूरी कर पढ़ाया
नरेश के भाई गार्ड की नौकरी करते हैं तो बहनें मजदूरी. खुद पर भले ही मुसीबत का पहड़ क्यों का टूटा हो लेकिन नरेश के भाई-बहन ने उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी. छोटे भाई की शिक्षा में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़कर मजदूरी शुरू कर दी.


12वीं की परीक्षा में हासिल किए 94.2 फीसदी अंक
नरेश ने भी भाई-बहनों की मेहनत को जाया नहीं होने दिया कला-संकाय विषय से 12वीं की परीक्षा में 94.2 फीसदी अंक लाकर उन्होंने जिले और प्रदेश में नाम रोशन करने के साथ-साथ यह संदेश भी दिया है कि चाहे कितनी की भी मुसीबत क्यों न हो ईमानदारी से मेहनत करने वाले सफलता जरूर मिलती है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान किया. आज हम आपको एक ऐसे छात्र से मिलवाएंगे जिसने साबित कर दिया कि सफलता के लिए सुविधाओं की नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.

नरेश चौहान ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह


बचपन में ही छूट गया था मां-बाप का साथ
नरेश चौहान ने 12वीं में कला संकाय में 94.2 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है. नरेश बेहद ही मुफलिसी में जिंदगी जी रहे हैं. प्रतापगढ़ के रहने वाले नरेश चौहान का परिवार बेहद गरीब है. बचपन में ही मां और पिता का साया उठ गया था. जहां मां का स्वर्गवास हो गया था, वहीं पिता उन्हें बीच मजधार में छोड़कर चले गए थे.


भाई-बहन ने मजदूरी कर पढ़ाया
नरेश के भाई गार्ड की नौकरी करते हैं तो बहनें मजदूरी. खुद पर भले ही मुसीबत का पहड़ क्यों का टूटा हो लेकिन नरेश के भाई-बहन ने उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी. छोटे भाई की शिक्षा में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़कर मजदूरी शुरू कर दी.


12वीं की परीक्षा में हासिल किए 94.2 फीसदी अंक
नरेश ने भी भाई-बहनों की मेहनत को जाया नहीं होने दिया कला-संकाय विषय से 12वीं की परीक्षा में 94.2 फीसदी अंक लाकर उन्होंने जिले और प्रदेश में नाम रोशन करने के साथ-साथ यह संदेश भी दिया है कि चाहे कितनी की भी मुसीबत क्यों न हो ईमानदारी से मेहनत करने वाले सफलता जरूर मिलती है.

Intro:रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के अभिनव पब्लिक स्कूल से दो बच्चा नहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड में परचम लहराया है नरेश चौहान ने 12वीं में कला संकाय में 94.2% से टॉप10 में जगह बनाई जबकि निशा पटेल ने 99.33% के साथ है 10 वीं में प्रदेश में परचम लहराई।


नरेश चौहान 12वीं टॉपर
पदमा चौहान नरेश की बहन
अक्षय कुमार सतपति प्राचार्य।


Body:. रायगढ़ जिले के पुसौर बलॉक के अभिनव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन किया। बेहद ही मुफलिसी की जिंदगी जी रहे एक गरीब परिवार के नरेश चौहान ने 94.2℅ 12वीं कला संकाय से प्रदेश में टॉप 10 में नाम बनाया प्रतापगढ़ की नरेश चौहान के परिवार बेहद ही मुफलिसी में जिंदगी चल रही है. उनकी माता का स्वर्गवास हो गया है जबकि उनके पिता बचपन में ही छोड़कर चले गए थे भाई और बहन नरेश चौहान को पढ़ाते हैं। छोटे भाई को पढ़ाने के लिए बड़े भाई बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़ कर रोजी मजदूरी शुरू कर दी है नरेश ने भी भाई-बहनों की मेहनत को जाया नहीं होने दिया 12वीं कला संकाय से प्रदेश में टॉप टेन में जगह बनाकर अपने और अपने भाई बहन का नाम रोशन किया। 94.2% अंक मिले हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.