रायगढ़: नगर निगम में कचरा इकट्ठा करने वाली महिला कर्मचारियों को जल्द ही ऑटोरिक्शा दिया जाएगा. ये कर्मचारी पहले साइकिल रिक्शा का उपयोग करती थी. इसके लिए महिलाओं की टीम को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दीदीयों को SLRM सेंटर तक कचरा पहुंचाने के लिए ऑटो रिक्शा दिया जाएगा. इसके लिए 20 महिलाओं की टीम बनाकर उनको ट्रेनिंग दी जाएगी. शहर से दूर बने सेंटर में ऑटो रिक्शा से पहुंचने में समय की भी बचत होगी.
गीला कचरा और सूखा कचरा घर से इक्ट्ठा कर SLRM सेंटर तक पहुंचाने वाली इन महिला कर्मचारियों को सफाई दीदी या स्वच्छता दीदी कहा जाता है.