रायगढ़: वेतन नहीं मिलने और नगर निगम आयुक्त की बदसलूकी से तंग आकर रायगढ़ नगर निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों का आरोप है कि नगर निगम आयुक्त उनसे अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करते हैं.इस विषय में जब आयुक्त से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
कर्मचारियों ने निगम आयुक्त पर लगाया बदसलूकी का आरोप
रायगढ़ नगर पालिका निगम में कर्मचारी निगम परिसर के अंदर हड़ताल पर बैठे हैं. इनका आरोप है कि, पिछले माह का तनख्वाह आज तक नहीं मिला है. जिससे कर्मचारियों को अपने परिवार के लालन पालन में कठिनाई हो रही है. नगर निगम आयुक्त कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हैं. जिससे कर्मचारियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है.
यह भी पढ़ेंः बस्तर में पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, नये साल की शुरुआत में ही दर्जन भर से ज्यादा नक्सली ढेर
निगम कर्मचारी संघ ने कहा- कर दिया जाएगा पेमेंट
इस विषय में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी कहते हैं कि आयुक्त से हमारी चर्चा हुई है, लेकिन उनका कहना है कि काम के आधार पर इनका पेमेंट कर दिया जाएगा. पहले भी नगर निगम आयुक्त कर्मचारियों के छुट्टी का आवेदन दे चुके हैं. इनका आरोप है कि सीएल बचा होने के बावजूद कर्मचारियों का पेमेंट काट दिया जाता है, जो कि नियम विरुद्ध है. नगर निगम आयुक्त जब तक कर्मचारियों के तनख्वाह और सभ्यता से पेश नहीं आते तब तक यह हड़ताल जारी रखने की बात कही है.