ETV Bharat / state

रायगढ़: गोमती साय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न - road accident in raigarh

रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए गए.

road-safety-committee-meeting
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:37 PM IST

जशपुर: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई थी. बैठक में ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर चर्चा हुई.

बैठक में सांसद गोमती साय ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवाओं सहित आम नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है. जैसे कि शराब सेवन करके वाहन न चलाया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में और अधिक प्रयास करने की हिदायत दी. सांसद साय ने जिले के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में बच्चों की एक कक्षा यातायात संबंधी नियमों को समझाने के लिए संचालित करने की बात कही. साथ ही जिले के मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी

बैठक में एजेंडा बिंदुओ पर चर्चा करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशेष कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी आई है. जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट संचालित करने, ब्लैक स्पाॅट का चिन्हांकन कर उन स्थानों की मरम्मत, कटाई-छटाई सहित अन्य आवश्यक कार्य किया गया है. जिससे जिले में दुर्घटना के मामलों में कमी आई है.

पढ़ें- CM भूपेश का बेरोजगार इंजीनियरों को तोहफा, इन विभागों में ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू करने के निर्देश

16 लाख से अधिक का वसूला गया चालान
कलेक्टर ने बताया कि जिले में इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 2707 चालानी प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिससे कुल 16 लाख 47 हजार 600 रूपए की राशि समन शुल्क के रूप में वसूल की गई है. वहीं 29 व्यक्तियों का ड्राइविंग लाईसेंस निलंबित किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किया जा रहा जागरूक
उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, शराब के नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालो पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बैठक में संसदीय सचिव विधायक सहित आला अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव मौजूद रहे.

जशपुर: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई थी. बैठक में ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर चर्चा हुई.

बैठक में सांसद गोमती साय ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवाओं सहित आम नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है. जैसे कि शराब सेवन करके वाहन न चलाया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में और अधिक प्रयास करने की हिदायत दी. सांसद साय ने जिले के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में बच्चों की एक कक्षा यातायात संबंधी नियमों को समझाने के लिए संचालित करने की बात कही. साथ ही जिले के मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी

बैठक में एजेंडा बिंदुओ पर चर्चा करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशेष कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी आई है. जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट संचालित करने, ब्लैक स्पाॅट का चिन्हांकन कर उन स्थानों की मरम्मत, कटाई-छटाई सहित अन्य आवश्यक कार्य किया गया है. जिससे जिले में दुर्घटना के मामलों में कमी आई है.

पढ़ें- CM भूपेश का बेरोजगार इंजीनियरों को तोहफा, इन विभागों में ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू करने के निर्देश

16 लाख से अधिक का वसूला गया चालान
कलेक्टर ने बताया कि जिले में इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 2707 चालानी प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिससे कुल 16 लाख 47 हजार 600 रूपए की राशि समन शुल्क के रूप में वसूल की गई है. वहीं 29 व्यक्तियों का ड्राइविंग लाईसेंस निलंबित किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किया जा रहा जागरूक
उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, शराब के नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालो पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बैठक में संसदीय सचिव विधायक सहित आला अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.