रायगढ़: जिले का तमनार औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां चोरी और लूट की वारदात अक्सर होती रहती है. लॉकडाउन के बाद से एक बार फिर से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. जो पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती पेश कर रही है. तमनार थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे फिर लूट की वारदात हुई है. कुंजेमुरा निवासी शिवचरण निषाद अपने बेटे तेज राम निषाद के साथ ग्रामीण बैंक में रुपये निकालने गया था. बैंक से रुपये निकालने के बाद पिता और पुत्र तमनार स्थित कंप्यूटर दुकान के पास किसी काम से रूक गए.
बेटा कुछ सामान लेने दुकान के अंदर गया और पिता शिवचरण निषाद अपनी बाइक के पास बैग में रुपये और पासबुक लेकर खड़ा था. तभी अचानक बाइक से दो युवक आए और शिवचरण निषाद के हाथों में रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 40 हजार रुपये थे. शिवचरण निषाद ने आरोपियों से बैग को छुड़ाने की पूरी कोशिश की. जिससे उसके हाथ और पैर में चोट आई है.
पढ़ें-शौक ने बनाया चोर! चोरी की 4 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, लूटपाट की सूचना पीड़ित ने तमनार पुलिस थाने में दी है. आरोपियों की पतासाजी करते हुए तमनार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कुछ लोगों को संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिससे आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद लगाई जा रही है.