रायगढ़: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहे. मंत्री ने इस दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. रायगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान राजस्व बढ़ाने और जिले में धान खरीदी की स्थिति को लेकर उन्होंने चर्चा की.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि राजस्व बढ़ाने और जिले की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की गई है. इससे पहले संभागीय स्तर पर बैठक होती थी, जिसमें रायगढ़ कलेक्टर भी शामिल होते थे. कोविड-19 की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. अब बीते आठ महीनों के बाद समीक्षा बैठक की गई.
पढ़ें: धरमजयगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी, बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट
कोविड-19 के बाद हुई है पहली बैठक
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल बैठकों में अधिकारी-कर्मचारियों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पहले कलेक्टर स्थिति से रूबरू कराते थे, लेकिन वे स्वयं रायगढ़ जिले में आकर स्थिति जानने और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रायगढ़ प्रवास पर आए हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ का धान खरीदी मॉडल अपना सकती है मोदी सरकार: सीएम भूपेश बघेल
बेवजह रकबा की कटौती नहीं हुई: रायगढ़
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ा रही है. इसी का नतीजा है कि ज्यादा किसान बढ़-चढ़कर धान बिक्री कर रहे हैं. रकबा कटौती को लेकर उन्होंने बताया कि बेवजह रकबा की कटौती नहीं हुई है. पुरानी सरकार ने गलत तरीके से किसानों का पंजीयन कराया था. किसानों की खेतों के सीमांकन और गिरदावरी को लेकर सुधार कार्य किए गए हैं.
मंगलवार को सुबह रायपुर जाएंगे जयसिंह अग्रवाल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम के बाद रायगढ़ में ही विश्राम करेंगे. वहीं मंगलवार सुबह सड़क मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.