रायगढ़: शहर के रामलीला मैदान में चल रहे 35वें चक्रधर समारोह की पांचवीं शाम को विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की. उन्होंने छठवें दिन होने वाले कवि सम्मेलन से सुरेंद्र दुबे का नाम हटाए जाने पर कहा कि एक ही व्यक्ति को कितनी बार मंच देंगे दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए.
बार-बार एक ही चीज को कितना सुनेंगे- मंत्री अमरजीत
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चक्रधर समारोह के छठे दिन होने वाले कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे के नाम को हटाए जाने को लेकर कहा कि नई सरकार है, नया कांसेप्ट है, कुछ तो परिवर्तन दिखेगा. बार-बार एक ही चीज को कितना सुनेंगे. बाकी कलाकारों को भी तो अवसर मिलना चाहिए.
जावेद अली के गानों पर झूमें दर्शक
समारोह में दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी नृत्य, रायपुर के तरूण कुमार कूर्म द्वारा कथक, रायगढ़ के दीपक आचार्य द्वारा लोक गायन, ग्वालियर के मानव महंत द्वारा समूह कथक और मुंबई के बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शक बॉलीवुड सींगर जावेद अली के गीतो से झूम उठे.