रायगढ़: लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कई तरह के चेहरे सामने आए. कहीं पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करती नजर आई, तो कहीं पुलिस वाले लोगों की मदद करते नजर आते हैं. लॉकडाउन में ज्यादातर पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी, लेकिन रायगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती झारसुगुड़ा जिले में पुलिस का एक ममतामयी चेहरा सामने आया है. पुलिस वेन में प्रवासी महिला मजदूर ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.
दरअसल सिकंदराबाद से दानापुर (बिहार) तक जाने के लिए कोरोना स्पेशल ट्रेन चल रही है, जो कि रविवार की देर शाम ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मध्य झारसुगड़ा में पहुंची. तभी गर्भवती महिला मजदूर को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसे अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय पुलिस ने अपने पुलिस वैन का सहारा लिया और महिला को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही महिला ने पुलिस वैन में एक स्वस्थ बच्ची को दिया. जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
बढ़ रहा कोरोना संकट
बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन जारी है, जो फिलहाल 31 मई तक चलेगा. छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 5, बलौदाबाजार से 2 और कोरिया से 1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई हैं.
3 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए, रायगढ़ में एक नया केस मिला
बिलासपुर कोविड अस्पताल से जांजगीर जिले के 2 और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरिया जिले का 1कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. रायगढ़ जिले में 1 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. जांजगीर-चांपा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है.