रायगढ़ : मेयर इन काउंसिल में विभागों का बंटवारा होते ही सदस्यों में इसे लेकर नाराजगी साफ झलकने लगी है. एक पार्षद ने MIC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विभागों का बंटवारा बिना सलाह के किया गया है.
पार्षद संजय देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा महापौर को सौंप दिया है. इसे लेकर महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'संजय देवांगन नाराज जरूर हैं, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा'.
सलीम नियारिया भी दे सकते हैं इस्तीफा
वहीं पूर्व सभापति सलीम नियरिया ने भी बिना सलाह मशविरा किए विभागों का बंटवारा करने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की है.बताया जा रहा है कि MIC की सदस्यता से वे भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.