ETV Bharat / state

रायगढ़ : विभागीय बंटवारे से नाराज MIC के सदस्य, दे रहे इस्तीफा - रायगढ़ महापौर जानकी काटजू

जिले में विभागों के बंटवारे से नाराज MIC के सदस्य ने इस्तीफा दे दिया है.

Members of MIC angry for division of departments in raigarh
MIC के सदस्य दे रहे इस्तीफा
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:16 PM IST

रायगढ़ : मेयर इन काउंसिल में विभागों का बंटवारा होते ही सदस्यों में इसे लेकर नाराजगी साफ झलकने लगी है. एक पार्षद ने MIC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विभागों का बंटवारा बिना सलाह के किया गया है.

MIC के सदस्य दे रहे इस्तीफा

पार्षद संजय देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा महापौर को सौंप दिया है. इसे लेकर महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'संजय देवांगन नाराज जरूर हैं, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा'.

सलीम नियारिया भी दे सकते हैं इस्तीफा

वहीं पूर्व सभापति सलीम नियरिया ने भी बिना सलाह मशविरा किए विभागों का बंटवारा करने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की है.बताया जा रहा है कि MIC की सदस्यता से वे भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.

रायगढ़ : मेयर इन काउंसिल में विभागों का बंटवारा होते ही सदस्यों में इसे लेकर नाराजगी साफ झलकने लगी है. एक पार्षद ने MIC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विभागों का बंटवारा बिना सलाह के किया गया है.

MIC के सदस्य दे रहे इस्तीफा

पार्षद संजय देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा महापौर को सौंप दिया है. इसे लेकर महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'संजय देवांगन नाराज जरूर हैं, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा'.

सलीम नियारिया भी दे सकते हैं इस्तीफा

वहीं पूर्व सभापति सलीम नियरिया ने भी बिना सलाह मशविरा किए विभागों का बंटवारा करने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की है.बताया जा रहा है कि MIC की सदस्यता से वे भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.

Intro:मेयर इन कॉन्सिल मे विभागों का बंटवारा होते ही सदस्यों में नाराजकी झलकी। बिना सलाह मशवरा के विभागों का बंटवारा करने की बात कहते हुए दो पार्षदों ने एमआईसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पार्षद संजय देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा महापौर को सौप दिया है। वंही पूर्व सभापति सलीम नियरिया भी बिना सलाह मशवरा किये विभागों का बंटवारा करने की बात कह कर नाराज़गी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि एमआईसी की सदस्यता से वे भी इस्तीफा दे सकते हैं। इधर महापौर जानकी काटजू का कहना है कि संजय देवांगन नाराज जरूर है लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा।Body:Byte01 संजय देवांगन, पार्षद
Byte02 जानकीबाई काटजू, महापौरConclusion:
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.