ETV Bharat / state

रायगढ़ः आंखों में मिर्ची पावडर डाल व्यवसायी से लूटे हजारों

रायगढ़ जिले में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में खरसिया के एक किराना व्यापारी से लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर 73 हजार रुपए लूट लिए.

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 2:37 PM IST

जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़/खरसिया: जिले में लूट की घटनाएं बढ़ते जा रही हैं. हाल ही में खरसिया के एक किराना व्यापारी से लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर 73 हजार रुपए लूट लिए.

वीडियो


घटना डभरा थाना क्षेत्र के गोबरा-कटेकोनी नहरपार मार्ग पर घटी. लुटेरों ने खरसिया निवासी कमल अग्रवाल से लूट को अंजाम दिया. लुटेरे कमल की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर उनका बैग और मोबाइल ले भागे. बताया जा रहा है कि बैग में 73 हजार रुपये नकद रखे हुए थे.


व्यवसायी ने डभरा थाने में इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व्यवसायी के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल लुटेरों को पकड़ने के लिए आस-पास के थाना क्षेत्र को सूचित किया जा रहा है.

रायगढ़/खरसिया: जिले में लूट की घटनाएं बढ़ते जा रही हैं. हाल ही में खरसिया के एक किराना व्यापारी से लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर 73 हजार रुपए लूट लिए.

वीडियो


घटना डभरा थाना क्षेत्र के गोबरा-कटेकोनी नहरपार मार्ग पर घटी. लुटेरों ने खरसिया निवासी कमल अग्रवाल से लूट को अंजाम दिया. लुटेरे कमल की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर उनका बैग और मोबाइल ले भागे. बताया जा रहा है कि बैग में 73 हजार रुपये नकद रखे हुए थे.


व्यवसायी ने डभरा थाने में इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व्यवसायी के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल लुटेरों को पकड़ने के लिए आस-पास के थाना क्षेत्र को सूचित किया जा रहा है.

Intro:दुबराज जायसवाल/चंद्रपुर विधानसभा/ जांजगीर/28-03-2018

किराना व्यवसायी से लूट

एंकर - डभरा थाना क्षेत्र के गोबरा-कटेकोनी नहरपार मार्ग मे खरसिया निवासी कमल अग्रवाल किराना व्यवसायी से लुटेरो ने उनके आंख मे मिर्ची पावडर डाल दिया जिससे व्यपारी बाइक से गिर गया,,,उसके पास रखे बैग जिसमे 73 हजार नगद रखा हुआ था,,, 73 हजार रुपए नगद और मोबाइल लुट कर प्लेटिना मोटर बाइक से ले भागे ,व्यवसायी ने बताया की लुटेरे चार लोग थे मैने उन्हे रोकने का प्रयास किया परन्तु मुझे नहर मे धक्का मार कर भाग गये जिसकी सूचना डभरा थाने मे दिया है ,, घटना की जानकारी मिलते ही डभरा थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय अपने पुरी टीम के साथ व्यवसायी कॊ साथ बैठा कर मौका ए वारदात पहुचे ,फिल हाल लुटेरो कॊ पकडने के लिए आस पास के थाना क्षेत्र कॊ सुचित किया जा रहा है, तथा लुटेरो की सरगर्मी से तलास किया जा रहा है।

बाईट- कमल अग्रवाल किराना व्यवसायी (खरसिया)


बाईट- साधना सिंह (SDOP डभरा,चन्द्रपुर) ।Body:विसुअल बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.