रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई, लेकिन रायगढ़ जिले में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है (lockdown extended in raigarh). रायगढ़ में लॉकडाउन 5 जून तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस दौरान निजी निर्माण कार्य को सशर्त अनुमति दी गई है. श्रमिकों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
निर्माण सामग्रियों एवं तिरपाल (प्लास्टिक शीट) से संबंधित दुकानों के संचालन की अनुमति सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. सिनेमा, मॉल, सार्वजनिक क्षेत्र और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
रायगढ़ में रोजाना मिल रहे 100 से ज्यादा मरीज
रायगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की दर कम तो हुई लेकिन अभी 100 से 150 के बीच मरीज रोजाना मिल रहे हैं. जिले में लॉकडाउन बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही थी. जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2130 हैं.
करीब 40 दिन बाद बाजार खुले तो बोले दुकानदार- अब घर चला पाएंगे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत धमतरी, बेमतरा, बालोद, जशपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अनलॉक शुरू कर दिया गया है. दुकानदार, छोटे व्यवसायी और ठेले वालों को लॉकडाउन खुलने से राहत मिली है. वहीं कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.