ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन के बावजूद तमनार में खुली शराब दुकान, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रायगढ़ जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि तमनार में शराब की दुकान खुली रही. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने शराब दुकान बंद किए जाने की मांग की है.

total lockdown in raigarh
तमनार में खुली शराब दुकान
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:33 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:42 AM IST

रायगढ़: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायगढ़ में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद जिले के तमनार में शराब दुकान खुली रही. इस वजह से लोगों ने स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. जिले के नगरीय निकायों में लॉकडाउन 24 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा. बीते दिनों घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार ने तमनार मुख्यालय, तराईमाल, पूंजीपथरा को भी लॉकडाउन करने के आदेश दिए थे. वहीं तमनार ब्लॉक की देशी और विदेशी शराब दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.

लॉकडाउन के बावजूद तमनार में खुली शराब दुकान

जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शराब दुकान को बंद करने की मांग कर रहे हैं. सब्जी-भाजी और यहां तक कि राशन की दुकानें बंद होने के बाद भी शराब दुकान खुली हुई है. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शराब दुकानों को बंद कराने की गुहार लगाई है.

पढ़ें-रायपुर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 95 हजार के पार पहुंच गए है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 95 हजार 623 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 36 हजार 038 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रायगढ़: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायगढ़ में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद जिले के तमनार में शराब दुकान खुली रही. इस वजह से लोगों ने स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. जिले के नगरीय निकायों में लॉकडाउन 24 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा. बीते दिनों घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार ने तमनार मुख्यालय, तराईमाल, पूंजीपथरा को भी लॉकडाउन करने के आदेश दिए थे. वहीं तमनार ब्लॉक की देशी और विदेशी शराब दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.

लॉकडाउन के बावजूद तमनार में खुली शराब दुकान

जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शराब दुकान को बंद करने की मांग कर रहे हैं. सब्जी-भाजी और यहां तक कि राशन की दुकानें बंद होने के बाद भी शराब दुकान खुली हुई है. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शराब दुकानों को बंद कराने की गुहार लगाई है.

पढ़ें-रायपुर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 95 हजार के पार पहुंच गए है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 95 हजार 623 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 36 हजार 038 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.