रायगढ़ : जिले के विशेष न्यायालय ने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं 7 आरोपियों में से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां विशेष न्यायालय ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है जबकि अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
कुछ महीने पहले लैलूंगा थाने क्षेत्र अंतर्गत राजपुर में मेला देखने गई युवती को सात आरोपियों ने अगवा कर जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया था.
लैलूंगा थाने अंतर्गत राजपुर में रात्रि मेला देखने की गई नाबालिग को उसके परिचित के साथ घूमते देख युवकों ने अपने आप को पुलिस बताया और थाने ले जाने की बात कहीं. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.