रायगढ़: लॉकडाउन की वजह से कंपनी बंद होने के कारण रायपुर में काम कर रहे मजदूर साइकिल से 1200 किलोमीटर बिहार निकलना पड़ा है. रायपुर के एक निजी कंपनी में 26 मजदूर काम करते थे. जो अब रायपुर से बिहार के लिए निकले हैं. रायपुर से निकले मजदूर 4 दिनों बाद रायगढ़ के धरमजयगढ़ पहुंचे हैं. जहां के ग्रामीण युवाओं ने उनको खाना खिलाया है.
मजदूरों ने बताया कि 'वो सभी बिहार के रहने वाले हैं और रायपुर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे. लॉकडाउन लागू होने से कंपनी का काम बंद हो गया. जिसके कारण उनका भी रोजगार बंद हो गया. जिसके बाद कई तरह की समस्याएं आने लगी. कुछ दिनों तक मजदूरी के रुपयों से गुजारा चलाएं, लेकिन रुपये खत्म हो जाने के बाद इन मजदूरों ने अपने-अपने घरों से खाते में पैसे मंगाकर सायकिलें खरीद ली. उसके बाद सायकिल से ही घर जाने के लिए निकल गए. मजदूरों ने बताया कि रायपुर के निजी कंपनी में काम करते थे'.
पढ़ें- रायगढ़: राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे, वापस लाने परिजन ने मांगी प्रशासन से मदद
पैसा खत्म होने से हुए मजबूर
इस दौरान कंपनी के मालिक ने मजदूरों का कभी हालचाल भी नहीं लिया. ऐसे में मजदूरों को अपने घर बिहार निकलने पर मजबूर होना पड़ा. फिर 26 मजदूरों ने नई और पुरानी सायकिल खरीद कर बिहार अपने गांव की ओर निकल पड़े. जब धर्मजयगढ़ पहुंचे तो वहां के युवाओं ने सभी मजदूरों को भोजन करवाया और उनकी सुरक्षा के लिए सभी को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी दिया.