रायगढ़: जिले में जन्माष्टमी हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इसके साथ ही गौरी-शंकर मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्तियों को सजाकर आम लोगों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं. इसमें लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहती हैं इलेक्ट्रिक चलित मूर्तियां.
17 चलित मूर्तियों की लगाई गई है झांकी
जिले में इस बार राधा कृष्ण मंदिर और स्थानीय समितियों ने मिलकर 17 चलित मूर्तियों की झांकी लगाई है. इसमें कृष्ण जन्म से लेकर, बाल लीलाओं सहित कई दृश्य झांकी में दिखाया गया है.
पढ़ें- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे
दूसरे राज्यों से दर्शन करने पहुंचते हैं लोग
हर साल इस झांकी को देखने सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि आडिशा, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड से भी हजारों लोग आते हैं. झांकी में मूर्तियां बनाने के लिए दो से तीन महीने पहले कोलकाता से कारीगर बुलाए जाते हैं और तैयारियां की जाती हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस जन्माष्टमी मेले में लगभग 10 से 15 लाख लोग पहुंचते हैं और झांकियों का आनंद लेते हैं.